BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Viral Video: विराट कोहली को गले लगाना इस फैन को पड़ गया महंगा, अब जेल में काटेगा अपने दिन!

#image_title

Virat Kohli (Photo Source: Jio Cinema)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के चाहने वालों की कमी नहीं है। पूरी दुनिया में जहां भी यह खिलाड़ी जाता है फैंस उनसे मिलने की आस लेकर स्टेडियम पहुंच जाते है. ऐसे में भारत में तो उनके चाहने वालों के बारे में पूछने की जरूरत ही नहीं। रविवार को अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 मुकाबले विराट कोहली ने 14 महीने के बाद इस फॉर्मेट में वापसी की। इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि, जिसे देखकर हर कोई हैरान है।

दरअसल विराट का एक जबरा फैन इंदौर की सुरक्षा को तोड़ते हुए विराट कोहली से मिलने मैदान में घुसा। कोहली से मिलने की उस फैन की इच्छा तो पूरी हो गई, मगर अब उसे पुलिस ने सुरक्षा की धज्जियां उड़ने के लिए उस फैन को गिरफ्तार कर लिया है।

यहां देखिए विराट और उसके फैन का वीडियो

The moment when a fan touched Virat Kohli’s feet and hugged him.

– King Kohli, the crowd favourite. 😍pic.twitter.com/NfShGwtF8I

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 15, 2024

पीटीआई के अनुसार पुलिस ने बताया कि रविवार को मध्य प्रदेश के इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत-अफगानिस्तान टी20 मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर क्रिकेटर विराट कोहली के पास पहुंचने और उन्हें गले लगाने के बाद एक युवक को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लेने के बाद पुलिस युवक को तुकोगंज थाने ले गई है।

वहीं अगर इस मैच की बात करें तो भारत ने अफगानिस्तान को दूसरे T20I में 6 विकेट से रौंदकर तीन मैच की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने इससे पहले अफगानी टीम को मोहाली में हराया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानी टीम ने गुलबदीन नईब (57) के अर्धशतक के बदौलत 172 रन बनाए थे। भारत की ओर से अर्शदीप ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए, वहीं अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई को 2-2 विकेट मिली।

173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को अच्छी शुरुआत तो नहीं मिली, कप्तान रोहित शर्मा गोल्डन डक पर आउट हुए और लगातार दूसरी पारी में खाता नहीं खोल पाए। मगर इसके बाद यशस्वी जायसवाल (68) और शिवम दुबे (63) की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर भारत ने यह मैच 15.4 ओवर में ही खत्म कर दिया। इस मैच में 14 महीने बाद वापसी कर रहे विराट कोहली ने भी 16 गेंदों पर 181.25 के स्ट्राइक रेट के साथ 29 रनों की तेज तर्रार पारी खेली।

यह भी पढ़ें: अपनी सफलता का सारा क्रेडिट शिवम दुबे ने इस एक इंसान को दे दिया

Exit mobile version