BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Viral Video: मैच खत्म होने के बाद रोहित ने निकाली हार्दिक की अकड़! वहां मौजूद आकाश अंबानी बस मुंह ताकते रहे

Viral Video: मैच खत्म होने के बाद रोहित ने निकाली हार्दिक की अकड़! वहां मौजूद आकाश अंबानी बस मुंह ताकते रहे

Viral Video: मैच खत्म होने के बाद रोहित ने निकाली हार्दिक की अकड़! वहां मौजूद आकाश अंबानी बस मुंह ताकते रहे

Rohit and Hardik (Source-Twitter/X)

IPL 2024 में 24 मार्च को दिन का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने मुंबई के खिलाफ 6 रनों से जीत दर्ज की। इस हार के बाद चारों तरफ MI के नए कप्तान हार्दिक पांड्या की आलोचना हो रही है क्योंकि एक वक्त तक यह मुकाबला मुंबई की पकड़ में था लेकिन अंत के ओवर्स में उनकी टीम चोक कर गई।

मैच के खत्म होने के बाद सोशल मीडिया कई वीडियो वायरल हुई जो अभी तक सुर्खियों में बनी हुई है। इसी कड़ी में एक वीडियो कप्तान हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा का भी वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित पांड्या को डांटते हुए नजर आए हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें हार्दिक पांड्या पीछे से आकर रोहित शर्मा को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद रोहित उन्हें किसी बात पर डांटने लगते हैं। इस दौरान वहां मौजूद टीम के मालिक आकाश अंबानी ने जो रिएक्शन दिया वो देखने लायक था।

जब मैच के बाद रोहित शर्मा ने लगाई हार्दिक पांड्या की क्लास

दरअसल इस मैच के दौरान हर किसी की निगाहें रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या पर टिकी थीं। दरअसल, इस साल हिटमैन से कप्तानी छीनकर MI ने हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया। फैंस देखना चाहते थे कि मैच के दौरान इन दोनों प्लेयर के बीच कैसा तालमेल रहता है। दोनों एक दूसरे के साथ कैसा व्यवहार करते हैं।

मैच के दौरान कई बार रोहित हार्दिक को राय देते हुए नजर आए। कई बार देखा गया कि फील्डिंग चेंज करने के दौरान पांड्या रोहित को बाउंड्री के आस-पास भगा रहे हैं। आमतौर पर रोहित 30 गज के घेरे में फील्डिंग करते हैं, लेकिन इस मैच में हार्दिक ने उनसे बॉउंड्री लाइन के पास भी फील्डिंग करवाई, जो कुछ फैंस को पसंद नहीं आया।

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बोर्ड पर लगाए। टीम का कोई खिलाड़ी इस दौरान अर्धशतक तो नहीं जड़ सका, मगर साई सुदर्शन ने 45 तो शुभमन गिल ने 31 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेली। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 162 रन ही बना सकी और छह रन से मैच हार गई।

Exit mobile version