
David Warner (Photo Source: X/Twitter)
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम के बाहर होते ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। वॉर्नर ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले लिया था। बता दें, डेविड वॉर्नर को एक्टिंग और डांस का काफी ज्यादा शौक है।
वॉर्नर अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर कर फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं। इस बीच, वॉर्नर को हाल ही में चमकदार व्हाइट शर्ट और गोल्डन गन के साथ मेलबर्न में एक फिल्म की शूटिंग करते हुए देखा गया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
शूट के लिए जेम्स बॉन्ड बने डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर यारा नदी के पास एक फिल्म की शूटिंग करते हुए नजर आए। बता दें, फिल्म का जो सीन शूट किया जा रहा था, वह हॉलीवुड की किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से कम नहीं था, जिसमें एक रेड हेलीकॉप्टर, और कुछ लोग मशीन-गन पकड़े हुए नजर आए। वहीं, वॉर्नर अपने अंदर के जेम्स बॉन्ड को दिखाते हुए नजर आ रहे थे।
यहां देखें डेविड वॉर्नर का वीडियो-
EXCLUSIVE: Cricket champion Dave Warner has hit showbiz for six, starring in a film shoot on the banks of the Yarra. Warner swapped his bat for a golden gun and had some heavy hitters ducking for cover. https://t.co/5zYfOfGqUb #7NEWS pic.twitter.com/xEKreSvi4T
— 7NEWS Melbourne (@7NewsMelbourne) September 17, 2024
डेविड वॉर्नर इसी साल तेलगु मूवी डायरेक्टर एसएस राजामौली के साथ एक विज्ञापन में भी नजर आए थे। एड में वार्नर और राजामौली मैच टिकट पर छूट के लिए मजाकिया बातचीत करते हुए नजर आए थे। इसके बाद फिर वॉर्नर को लीड हीरो के रूप में एसएस राजामौली की पीरियड ड्रामा की शूटिंग करते हुए दिखाया गया।
Warner bros 😉 @ssrajamouli pic.twitter.com/PfE0Sn9Tb0
— David Warner (@davidwarner31) April 12, 2024
इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा रहा है डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन
इंटरनेशनल क्रिकेट में डेविड वॉर्नर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 112 टेस्ट, 161 वनडे और 110 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में वॉर्नर ने 44.6 के औसत, 70.2 के स्ट्राइक रेट से 8786 रन बनाए। 161 वनडे मैचों में 45.01 के औसत, 97.26 की स्ट्राइक रेट से 6932 रन और 110 टी20 मैचों में 33.44 के औसत, 142.48 की स्ट्राइक रेट से 3277 रन बनाए। वॉर्नर ने इंटरनेशनल करियर में 49 शतक लगाए हैं।