Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)
दुबई में टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma को लेकर गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है, जहां नेट सेशन से लेकर मैच में रोहित के नाम की गूंज सुनाई देती है। इस बीच अब सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो सामने आया है, जहां इस वीडियो में हिटमैन को लेकर फैन्स सुपर क्रेजी हो गए हैं।
टीम इंडिया को खेलना है अब अपना आखिरी ग्रुप मैच
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपने ग्रुप के अभी तक दो मैच खेल चुकी हैं, जिसे जीतकर भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में एंट्र्री भी ले ली है। ऐसे में अब Rohit Sharma की सेना को अपना ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेलना है, जो 2 मार्च को न्यूजीलैंडे खिलाफ होगा। वैसे न्यूजीलैंड टीम भी सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्की कर चुकी है।
भीड़ ने कर दिया था Rohit Sharma पर अटैक!
*दुबई से टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma का एक वीडियो हो रहा है वायरल।
*वायरल वीडियो में रोहित फैन्स की भारी भीड़ में फंसे हुए नजर आ रहे हैं।
*जहां कई सारे फैन्स ने तस्वीर के लिए उनको घेर लिया था और रोहित परेशान दिखे।
*जिसके बाद बड़ी मुश्किल से रोहित को लोगों की भीड़ से बाहर निकाला गया था।
Rohit Sharma से जुड़ा वायरल वीडियो आप भी देखो
रोहित ने नहीं करवाया अक्षर पटेल को डिनर
टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, इस दौरान स्पिनर अक्षर पटेल हैट्रिक पर थे और हैट्रिक बॉल पर कप्तान Rohit Sharma ने कैच छोड़ दिया था। वहींं मैच खत्म होते ही रोहित ने बोला था कि वो अक्षर को डिनर पर लेकर जाएंगे, लेकिन अभी तक वो वादा पूरा नहीं हुआ है औ इसका खुलासा स्पिनर ने खुद किया था। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद अक्षर ने एक वीडियो में बताया था रोहित उनको डिनर पर अभी तक नहीं लेकर गए हैं। अक्षर ने कहा कि-हमारे पास 6 दिन का ब्रेक है और अब हम सेमीफाइनल में भी पहुंच गए हैं, तो मुझे लगता है कि 6 दिन में से किसी एक दिन मुझे डिनर का मौका मिलेगा।