(Image Credit- Twitter X)
पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के छोटे बेटे अन्वय द्रविड़ विजय मर्चेंट ट्राॅफी 2024-25 में नाबाद शतक लगाकर सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे हैं। बता दें कि अन्वय ने यह कारनामा पंजाब के खिलाफ कर्नाटक अंडर-16 टीम की ओर से किया है।
मुकाबले की बात की जाए तो पंजाब ने 742/9 पर पारी घोषित की। पंजाब को इस टारगेट तक पहुंचाने में गुरसिमरन सिंह ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने 426 गेंदों में 32 बाउंड्री की मदद से 230 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा पंजाब के 6 और खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय पारी खेली।
इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए अन्वय कर्नाटक टीम की ओर से नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। एक तरफ विकेटों का पतन चालू था, लेकिन अन्वय ने एक छोर संभाल कर रखा और 7वें विकेट के लिए ध्यान एम हीरेमत के साथ 202 गेंदों में 95 रनों की बहुमूल्य साझेदारी की। मुकाबले में अन्वय ने 234 गेंदों में 12 बाउंड्री की मदद से 110* रनों की पारी खेली और नाबाद रहे।
तो वहीं अंत में कर्नाटक ने 280/7 का स्कोर बनाया और मैच ड्राॅ पर समाप्त हुआ। लेकिन पंजाब द्वारा ली गई बढ़त के कारण उसने टूर्नामेंट के अगले राउंड के लिए क्वालिफाई कर लिया है। साथ ही इससे पहले 16 वर्षीय अन्वय झारखंड के खिलाफ एक ग्रुप स्टेज मैच में 153 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी भी खेल चुके हैं।
साथ ही पूरे टूर्नामेंट में अन्वय द्रविड़ कर्नाटक के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। पूरे टूर्नामेंट में अन्वय ने 2 शतक और तीन अर्धशतक की मदद से कुल 459 रन बनाए। जूनियर क्रिकेट में अन्वय के इन आंकड़ों को देखकर पिता राहुल जाहिर तौर पर गौरान्वित महसूस कर रहे होंगे।
Anvay Dravid 100 runs in 198 balls (12×4, 0x6) Karnataka 251/6 #PUNvKAR #VijayMerchant #Elite #QF4 Scorecard:https://t.co/cFQ6rgOeBY
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 13, 2025
राहुल द्रविड़ का बड़ा बेटा सीनियर मैन्स टी20 टूर्नामेंट में कर चुका है डेब्यू
अन्वय द्रविड़ जहां जूनियर क्रिकेट में सुर्खियां बटोर रहे हैं, तो वहीं राहुल के बड़े बेटे समित द्रविड़ ने पिछले साल कर्नाटक की महाराजा ट्राॅफी में सीनियर मैन्स टी20 टूर्नामेंट में डेब्यू किया था। इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी ऑलराउंडर खिलाड़ी ने मैसूर वाॅरियर्स के लिए खेले गए 7 मैचों में 114 के स्ट्राइक रेट से कुल 82 रन बनाए थे।
“This article is sourced from CricTracker’s feed”