Mysuru Warriors skipper Karun Nair in action. (Photo Source: KPL)
अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर को विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 की विदर्भ टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। विदर्भ ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है जिसमें करुण नायर के साथ कई धाकड़ खिलाड़ियों को स्क्वॉड मे जगह मिली है। जहां एक तरफ करुण नायर को कप्तान नियुक्त किया गया है वहीं जितेश शर्मा विदर्भ टीम की उपकप्तानी का जिम्मा संभालेंगे।
उपकप्तानी के साथ-साथ जितेश शर्मा को विकेटकीपिंग की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इन दोनों के अलावा ध्रुव शेरॉय, शुभम दुबे, अथर्व तायडे को भी विदर्भ टीम में शामिल किया गया। हर्ष दुबे, यश ठाकुर, यश राठौड़ और दर्शन नालकंडे को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उठाते हुए देखा जाएगा।
हालांकि विदर्भ टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव को शामिल नहीं किया गया है। घरेलू क्रिकेट के अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी उमेश यादव ने अपनी छाप छोड़ी है। उमेश यादव को ‘विदर्भ एक्सप्रेस’ के नाम से भी जाना जाता है। सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि उमेश यादव ने विदर्भ की ओर से रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी भाग लिया था।
हालांकि विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में उन्हें विदर्भ की ओर से खेलते हुए नहीं देखा जाएगा। टीम में युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है जिन्होंने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी थी। विदर्भ को विजय हजारे ट्रॉफी 2024 का अपना पहला मैच जम्मू और कश्मीर के खिलाफ 23 दिसंबर को खेलना है। इसके बाद टीम अपना दूसरा मैच 26 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में खेलेगी। टीम को अपना तीसरा मैच 28 दिसंबर को चंडीगढ़ के खिलाफ जबकि चौथा मैच 31 दिसंबर को तमिलनाडु के खिलाफ खेलना है। पांचवा मैच विदर्भ 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेलेगी जबकि अंतिम मैच मिजोरम के खिलाफ 5 जनवरी को विदर्भ खेलती हुई नजर आएगी।
यह रही विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के लिए विदर्भ टीम और उनका सपोर्ट स्टाफ
करुण नायर (कप्तान), ध्रुव शेरॉय, अथर्व तायडे, यश राठौड़, अपूर्व वानखेड़े, शुभम दुबे, अमन मोखाड़े, यश कदम, जितेश शर्मा, अक्षय वाडकर, हर्ष दुबे, पार्थ रेखाड़े, यश ठाकुर, आदित्य ठाकरे, प्रफुल्ल हिंगे, दर्शन नालकंडे, नचिकेत भूटे।
सपोर्ट स्टाफ: उस्मान गनी (कोच), अतुल रानाडे (सहायक कोच), युवराज सिंह दसोंधी (स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच), डॉ. नितिन खुराना (फिजियो), यश थोराट (साइडआर्म बॉल थ्रोअर), रोहित पेज, अमित माणिकराव (वीडियो विश्लेषक), जितेंद्र दरभे (मैनेजर)