Suresh Raina (Photo Source: X/Twitter)
भारत और पाकिस्तान के बीच की राइवलरी किसी से छिपी नहीं है। आईसीसी टूर्नामेंट्स में दोनों टीमों के बीच मुकाबले के लिए दुनिया भर के फैंस उत्साहित रहते हैं। भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान ऐसी कई घटनाएं घटी है, जिसने चर्चा बटोरी है। एक ऐसी ही यादगार घटना आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2012 के दौरान घटी थी, जब पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने अपने अनोखे अंदाज में पाकिस्तानी फैंस को चुप करा दिया था।
सुरेश रैना ने इस तरह फैंस को कराया था चुप
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2012, सुपर-8 राउंड के मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने था। मैच कोलंबो के आर. प्रेमादासा स्टेडियम में खेला गया था। मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए भारतीय गेंदबाजी अटैक के सामने बहुत स्ट्रगल किया था। लक्ष्मीपति बालाजी (3 विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (2 विकेट) ने शानदार खेल दिखाया था। वहीं, पाकिस्तान के लिए शोएब मलिक ने सर्वाधिक 28 रन बनाए थे।
मैच का अहम टर्निंग पॉइंट तब आया जब पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हफीज 15 रन बनाकर विराट कोहली के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। हफीज के विकेट के बाद उमर अकमल ने 18 गेंदों में 21 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। जब उन्होंने इरफान पठान की गेंद पर मिडविकेट पर जोरदार छक्का लगाया तो पाकिस्तानी फैंस, पाकिस्तान पाकिस्तान के नारे लगाने लगे।
हालांकि, पाकिस्तान फैंस ज्यादा देर तक जश्न नहीं मना पाए। अश्विन गेंदबाजी करने के लिए आए और कप्तान एमएस धोनी ने सुरेश रैना को मिडविकेट पर तैनात कर दिया। उमर अकमल ने अश्विन की गेंद पर एक और बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन रैना ने शानदार कैच लपका। कैच पकड़ने के बाद सुरेश रैना ने फैंस की ओर अपना कान लगाया, जिसका मतलब था कि अब उनकी आवाज नहीं सुन पा रहे हैं। रैना ने फिर फैंस को देखते हुए चुप रहने का इशारा किया था।
यहां देखें वीडियो-
The way Suresh raina silenced pakistani crowd 🔥🔥#sureshraina https://t.co/wKr6GgkMUj pic.twitter.com/3QGOhsAAQK
— Virrral (@viral_alt) September 16, 2024
भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी। वहीं, फिर सितंबर 2022 में आईपीएल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लिया। सुरेश रैना ने अपने शानदार खेल से टीम इंडिया को बड़े-बड़े मैच जितवाए हैं। बता दें, रैना तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।