Chepauk fans Chant CSK-CSK during IPL Final (Photo Source: X/Twitter)
Chepauk fans Chant CSK-CSK during IPL Final: आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 26 मई को एमए. चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक में खेला गया। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में KKR ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर 10 साल के लंबे इंतजार को खत्म कर तीसरे आईपीएल खिताब पर कब्जा किया है। फाइनल मैच के दौरान चेपॉक स्टेडियम में फैंस जमकर CSK-CSK के नारे लगाते हुए नजर आए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
CSK फैंस ने जीत लिया सबका दिल
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल का यह सीजन मिला-जुला रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ लीग स्टेज का आखिरी मैच हारने के बाद टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। टीम ने 14 मैचों में सात जीत और 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर जगह बनााई। CSK के प्लेऑफ में जगह न बना पाने के बावजूद भी फैंस का अपनी टीम के लिए प्यार बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है। कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल फाइनल के दौरान चेपॉक के फैंस अपनी होमटीम चेन्नई सुपर किंग्स को चियर करते हुए नजर आए।
दूसरी पारी के दौरान जब कोलकाता 114 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। 9वें ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज को ऑनफील्ड अंपायर ने LBW आउट करार दिया था, जिसके बाद बल्लेबाज ने रिव्यू लिया था। थर्ड अंपायर जब चेक कर रहे थे, उस दौरान फैंस CSK-CSK के नारे लगाते हुए नजर आए। वहीं जब कोलकाता की जीत के बाद स्टेडियम में फैंस सीएसके-सीएसके के नारे लगाते हुए नजर आए।
यहां देखें वीडियो-
One for #CSK at #Chepauk. CSK chants during the IPL final @ChennaiIPL @CSKFansOfficial #chennaisuperkings #csk #iplfinal #ipl2024 #KKRvsSRH2024 pic.twitter.com/PXCNelPqZE
— Tadiparthi Francis⚓ (@GentlemanOfMCC) May 26, 2024
वहीं बात कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल फाइनल की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पैट कमिंस की टीम 18.3 ओवरों में 113 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जो आईपीएल फाइनल के इतिहास का सबसे छोटा टोटल है। पैट कमिंस ने सर्वाधिक 24 रन की पारी टीम के लिए खेली। आंद्रे रसेल ने सर्वाधिक 3 विकेट लिया था। वहीं मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए।
कोलकाता ने 57 गेंदें शेष रहते हुए ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंदों में 52 रनों की नाबाद पारी खेली।