Kavya Maran (Image Credit- Twitter X)
आईपीएल 2024 के पूरे सीजन दमदार प्रदर्शन करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में करारी हार मिली। इसके साथ ही टीम के खिताब जीतने का सपना भी टूट गया। खिताबी हार के बाद खिलाड़ी बेहद निराश नजर आए। वहीं मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) रोती हुई भी देखी गई।
फाइनल मुकाबले में SRH के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका ये निर्णय एकदम उल्टा पड़ गया और केकेआर के गेंदबाजों ने शुरुआती झटके दिए, जिससे टीम अंत तक नहीं उबर पाई। SRH की पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 113 रनों पर सिमट गई।
टीम के लिए पैट कमिंस ने सर्वाधिक 24 रनों की पारी खेली। वहीं एडन मार्करम ने 20 रनों का योगदान दिया। कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए। वहीं मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट चटकाए।
जवाब में 114 रनों के आसान से लक्ष्य को कोलकाता की टीम ने सिर्फ 10.3 ओवर में 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। वेंकटेश अय्यर ने तूफानी बल्लेबाजी की और 26 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे।
वहीं फाइनल में मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें काव्या मारन (Kavya Maran) टीम के खिलाड़ियों को एड्रेस कर रही हैं और उन्हें उत्साहित कर रही हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों, स्टाफ और अन्य को इस शानदार सीजन के लिए शुक्रिया भी कहा।
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
A post shared by SunRisers Hyderabad (@sunrisershyd)
इससे पहले फाइनल की रात सनराइजर्स हैदराबाद की हार के बाद काव्या मारन (Kavya Maran) का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह रोती हुई नजर आईं। इस वीडियो ने इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोरी और फैन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद और काव्या मारन के प्रति सहानुभूति जताई।