BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

VIDEO: IPL फाइनल जीतने के बाद KKR टीम ने फिल साल्ट को लगाया Video Call, वरुण चक्रवर्ती ने सरेआम कर दी ऐसी हरकत

VIDEO IPL फाइनल जीतने के बाद KKR टीम ने फिल साल्ट को लगाया Video Call वरुण चक्रवर्ती ने सरेआम कर दी ऐसी हरकत

VIDEO IPL फाइनल जीतने के बाद KKR टीम ने फिल साल्ट को लगाया Video Call वरुण चक्रवर्ती ने सरेआम कर दी ऐसी हरकत

Varun Chakravarthy & Phil Salt (Photo Source: X/Twitter)

आईपीएल 2024 फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने तीसरे टाइटल पर कब्जा किया। जीत के बाद KKR की टीम शानदार अंदाज में जश्न मनाते हुई नजर आई है, जिसके कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं। टीम ने फिल साल्ट को वीडियो कॉल लगाया था, जिसका खास वीडियो फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

वरुण चक्रवर्ती ने फिल साल्ट को किया KISS

कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा साझा किए गए वीडियो में खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ एक-एक कर फिल साल्ट से बात करते हुए नजर आए। टीम के स्पिनर गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने जब साल्ट से बात करने के लिए फोन हाथ में लिया, तो उन्होंने उन्हें Kiss कर दिया। जिसके बाद वरुण फिल साल्ट को अपने बेटे से मिलवाते हुए नजर आए। फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हमने सुनिश्चित किया कि फिल भी पार्टी का हिस्सा रहे!’

यहां देखें KKR द्वारा साझा किया गया वो वीडियो-

फिल साल्ट ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए लीग स्टेज में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 12 मैचों में 435 रन बनाए, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है। साल्ट इस सीजन टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज है। साल्ट को बीच आईपीएल नेशनल ड्यूटी के चलते इंग्लैंड वापस लौटना पड़ा था। जिसके कारण वो प्लेऑफ्स के मुकाबले नहीं खेल पाए।

इस सीजन कोलकाता ने किया दमदार प्रदर्शन

कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन से पहले आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में पहुंची थी, साथ ही फाइनल भी खेला था। लेकिन टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाई थी। आईपीएल 2024 में केकेआर ने लीग स्टेज में शानदार खेल दिखाया। टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी।

टीम ने 14 मैचों में 9 जीत और 20 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर जगह बनाई थी। टीम फिर क्वालिफायर-1 में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर ही फाइनल में पहुंची थी। फाइनल मुकाबले को कोलकाता नाइट राइडर्स ने एकतरफा बनाकर 8 विकेट से जीत दर्ज की और 10 साल बाद ट्रॉफी उठाई।

Exit mobile version