Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

VIDEO: BPL में तंजीम हसन और मोहम्मद नवाज के बीच हुई लड़ाई, फैंस को आई कोहली-कोंस्टास की याद,

VIDEO BPL में तंजीम हसन और मोहम्मद नवाज के बीच हुई लड़ाई फैंस को आई कोहली-कोंस्टास की याद

VIDEO BPL में तंजीम हसन और मोहम्मद नवाज के बीच हुई लड़ाई फैंस को आई कोहली-कोंस्टास की याद

Mohammad Nawaz & Tanzim Hasan Sakib (Photo Source: X)

बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024-25 का 17वां मैच सिलहट स्ट्राइकर्स और खुलना टाइगर्स के बीच 12 जनवरी को खेला गया। सिलहट की टीम ने मुकाबले में 8 रन से रोमांचक जीत दर्ज की।

मैच के दौरान खुलना टाइगर्स के बल्लेबाज मोहम्मद नवाज और सिलहट के गेंदबाज तंजीम हसन साकिब के बीच झड़प हुई, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई। इस घटना को देखकर फैंस को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच हुई लड़ाई की याद आ गई।

इस कारण नवाज और तंजीम के बीच हुई लड़ाई

मुकााबले में खुलना टाइगर्स 183 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। आखिरी चार ओवरों में टीम को 53 रन बनाने थे और मोहम्मद नवाज शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन फिर 17वें ओवर की पहली ही गेंद पर तंजीम हसन साकिब ने नवाज को आउट कर खुलना टाइगर्स को बड़ा झटका दिया।

नवाज ने आखिरी मोमेंट पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की थी, लेकिन गेंद उनके बैट के ऊपरी हिस्से पर लगी और सीधे थर्ड मैन पर तैनात जाकिर हसन के हाथों में चली गई। तंजीम ने नवाज को आउट करने के बाद उन्हें बाहर जाने का इशारा किया। इस बात पर नवाज काफी ज्यादा गुस्सा हो गए और दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे से टकरा गए। इसके बाद अंपायर और खिलाड़ियों ने बीच में आकर मामला शांत करवाया।

यहां देखें वीडियो-

खुलनाा टाइगर्स और सिलहट स्ट्राइकर्स के बीच हुए मैच की बात करें तो सिलहट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे। जाकिर हसन ने 46 गेंदों मेें 75 रन की शानदार पारी खेली थी। खुलना टाइगर्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना पाई। तंजीम हसन साकिब, रीस टॉपली और रुयल मियाह ने 2-2 विकेट चटकाए।

FacebookTwitterWhatsappTelegramPinterest
Exit mobile version