Virat Kohli & Ishant Sharma (Photo Source: X/Twitter)
आईपीएल 2024 का 62वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। RCB को पहले बल्लेबाजी करते हुए थोड़ी खराब शुरुआत मिली, 36 के स्कोर पर दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए थे।
विराट कोहली (Virat Kohli) आज भी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन अपने दोस्त इशांत शर्मा (Ishant Sharma) के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। कोहली का विकेट लेने के बाद इशांत शर्मा खास अंदाज में जश्न मनाते हुए नजर आए, जो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
इशांत शर्मा के खिलाफ इस तरह विकेट गंवा बैठे Virat Kohli
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी का चौथा ओवर इशांत शर्मा ने डाला था। ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने चौका और दूसरी गेंद पर लॉन्ग-ऑन की ओर छक्का लगाया था। विराट छक्का लगाने के बाद इशांत को चिढ़ाते हुए भी नजर आए थे। ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली ने ड्राइव लगाने का प्रयास किया था, लेकिन बाहरी किनारा लगा और विकेटकीपर अभिषेक पोरेल ने अच्छा कैच पकड़ा।
विराट कोहली (Virat Kohli) 13 गेंदों में 27 रनों की पारी खेल कर आउट हो गए। आपको बता दें 16 साल बाद आईपीएल में इशांत शर्मा ने विराट कोहली को आउट किया है, जिसके चलते उनकी खुशी का कोई ठिकाना नही रहा, और वह मजेदार अंदाज में सेलिब्रेट करते हुए नजर आए। इशांत ने मस्ती-मजाक में कोहली को धक्का भी दिया, और वह भी मुस्कुराते हुए पवेलियन वापस लौटे।
यहां देखें इशांत शर्मा के सेलिब्रेशन का वो वीडियो-
Virat Kohli 27(13) ct Abishek Porel b Ishant Sharma, Royal Challengers Bengaluru 36/2
#TATAIPL #IPL2024 #RCBvDC
https://t.co/IUEVr1u7PS— its Cinema (@itscinema__) May 12, 2024
शुरुआती दो झटकों के बाद विल जैक्स और रजत पाटीदार के बीच तीसरे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी हुई। रजत पाटीदार 13वें ओवर में 32 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेल विकेट गंवा बैठे।