
Virat Kohli (Photo Source: X)
आईपीएल 2025 का 8वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक अंदाज में खेला जा रहा है। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर RCB ने 196 रन बोर्ड पर लगाए हैं। कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंदों 51 रन बनाए। वहीं, टिम डेविड ने 8 गेंदों में 22* रन की विस्फोटक पारी खेली।
विराट कोहली ने सीजन की शुरुआत शानदार अर्धशतकीय पारी के साथ की, लेकिन CSK के खिलाफ वह सिर्फ 31 रन ही बना पाए। मैच के दौरान किंग कोहली के साथ एक ऐसी घटना घटी, जिसके चलते वो काफी गुस्से में आ गए थे। आइए आपको बताते हैं-
विराट कोहली ने पथिराना से लिया बदला
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी का 11वां ओवर मथीशा पथिराना ने डाला था। पथिराना द्वारा डाली गई ओवर की पहली गेंद शॉर्ट बॉल थी, जो सीधे जाकर विराट कोहली के हेलमेट पर लगी। हालांकि, अच्छी बात यह रही कि उन्हें कोई चोट नहीं आई। किंग कोहली ने फिर पथिराना द्वारा डाली गई अगली गेंद पर फाइन लेग की ओर शानदार छक्का लगाया। फिर ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने मिड-विकेट की ओर करारा चौका लगाया।
यहां देखें वीडियो-
1st ball –
2nd ball –That’s what it’s like facing the GEN GOLD!
Classy counter from #ViratKohli!
Watch LIVE action
https://t.co/MOqwTBm0TB#IPLonJioStar
#CSKvRCB | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 3 & JioHotstar! pic.twitter.com/MzSQTD1zQc
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 28, 2025
नूर अहमद के खिलाफ आउट हुए कोहली
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विराट कोहली पारी के 13वें ओवर में आउट हुए। उन्होंने नूर अहमद की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया था, लेकिन गेंद सीधे डीप मिड विकेट पर तैनात रचिन रवींद्र के हाथों पर चली गई। विराट 30 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से सिर्फ 31 रन ही बना पाए। इस विकेट से विराट और रजत पाटीदार के बीच तीसरे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी भी टूटी।