Steve Smith (Photo Source: X)
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम गेंद और बल्ले दोनों से ही टीम इंडिया पर हावी है। ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ की शतकीय पारी के बल पर पहली पारी में 445 रन बनाए।
भारतीय बल्लेबाज पहली पारी में बुरी तरह से फ्लॉप होते हुए नजर आ रहे हैं। यशस्वी जायसवाल (4), शुभमन गिल (1), विराट कोहली (3), ऋषभ पंत (9) और रोहित शर्मा (10) जैसे बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए।
केएल राहुल एक छोर से पारी को संभाले हुए शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन स्टीव स्मिथ की शानदार फील्डिंग के चलते उन्हें 84 पर पवेलियन लौटना पड़ा। स्मिथ के शानदार कैच का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
स्टीव स्मिथ ने एक हाथ से पकड़ा कैच
भारत की पहली पारी का 43वां ओवर नाथन लियोन ने डाला था। पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं आए थे और तीसरी गेंद पर केएल राहुल विकेट गंवा बैठे। राहुल ने कट मारने की कोशिश की थी, लेकिन आउटसाइड एज लगा और फर्स्ट स्लिप पर तैनात स्टीव स्मिथ ने एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा।
आपको बता दें, चौथे दिन की पहली गेंद पर स्मिथ ने राहुल का कैच ड्रॉप कर दिया था, लेकिन नाथन लियोन की इस गेंद पर उन्होंने कोई गलती नहीं की। केएल राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन शतक से चूक गए। उन्होंने 139 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 84 रन की पारी खेली।
यहां देखें स्टीव स्मिथ के कैच का वीडियो-
WHAT A CATCH FROM STEVE SMITH!
Sweet redemption after dropping KL Rahul on the first ball of the day.#AUSvIND | #PlayOfTheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/d7hHxvAsMd
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2024
रवींद्र जडेजा ने ठोका अर्धशतक
भारतीय टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है, जिसके चलते इस वक्त क्रीज पर मौजूद रवींद्र जडेजा और नीतिश कुमार रेड्डी के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है। जडेजा ने अच्छा खेल दिखाते हुए 82 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया है, यह उनके करियर का 22वीं टेस्ट फिफ्टी है।