SA vs IND, Abhishek Sharma (Photo Source: X)
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 15 नवंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 283 रन ठोक दिए हैं। अभिषेक शर्मा ने जबरदस्त फॉर्म दिखाते हुए 18 गेंदों में 36 रनों की शानदार पारी खेली।
अभिषेक ने अपनी पारी के दौरान एंडिले सिमलेन के खिलाफ एक शानदार छक्का लगाया, जिसका वीडियो फैंस के बीच काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है।
अभिषेक ने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से लगाया शानदार छक्का
भारत की पारी का पांचवां ओवर एंडिले सिमलेन ने डाला था। पहली ही गेंद पर अभिषेक शर्मा ने जबरदस्त छक्का लगाकार गेंद को ग्राउंड के बाहर भेज दिया। अभिषेक ने जगह बनाई और एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से शॉट लगाया। गेंद पहले छत पर जाकर गिरी और फिर उछलकर जमीन से बाहर आई। अभिषेक ने सिमलेन द्वारा डाले गए इस ओवर में एक चौका और 3 छक्के लगाकर 23 रन बटोरे थे।
यहां देखें अभिषेक शर्मा के उस छक्के का वो वीडियो-
ABHISHEK SHARMA DANCES DOWN THE TRACK AND SENT THE BALL OUT OF THE GROUND. 🤯🌟pic.twitter.com/wJC8AKtFuO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 15, 2024
अभिषेक शर्मा छठे ओवर में लूथो सिपाम्ला के खिलाफ आउट हुए। उन्होंने 18 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 36 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने इससे पहले तीसरे टी20 में अर्धशतकीय पारी खेली थी।
भारत ने दर्ज किया दूसरा हाईएस्ट टोटल-
भारतीय टीम ने चौथे टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 283 रन बोर्ड पर लगाए। यह टी20 इंटरनेशनल में भारत का दूसरा हाईएस्ट टोटल है। संजू सैमसन ने 56 गेंदों में 6 चौके और 9 छक्कों की मदद से 109 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, तिलक वर्मा ने 47 गेंदों में 9 चौके और 10 छक्कों की मदद से 120 रन की नाबाद पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 210* रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई। साउथ अफ्रीका के लिए सिर्फ लूथो सिपाम्ला सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 4 ओवर में 58 रन देकर एक विकेट लिया।