Mohammed Siraj (Photo Source: Getty Images)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। दूसरे दिन का आगाज भारत के लिए शानदार रहा। जसप्रीत बुमराह ने दिन के चौथे ही ओवर में मार्नस लाबुशेन (2) को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने सैम कोंस्टास (23) का शिकार किया।
कोंस्टास के आउट होने के बाद उनको पूरी भारतीय टीम ने सैंडऑफ दिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम कोंस्टास के इस झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि, 12वें ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने खतरनाक ट्रैविस हेड को आउट किया, स्लिप में केएल राहुल ने शानदार कैच पकड़ा। हेड इस पारी में चार रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में बस एक चौका लगाया।
𝐃𝐒𝐏 𝐒𝐈𝐑𝐀𝐉 𝐎𝐍 𝐃𝐔𝐓𝐘! 🫡#MohammedSiraj makes two in the over, sending #SamKonstas and #TravisHead to the dugout! 🔥#AUSvINDOnStar 👉 5th Test, Day 2 | LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/720cYxlsnu
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 4, 2025
मुकाबले की बात करें तो खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 16 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस वक्त स्टीव स्मिथ और डेब्यूटेंट ब्यू वेब्स्टर बैटिंग कर रहे हैं। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया अभी भी 127 रन पीछे है और ऐसे में टीम चाहेगी कि जल्द से जल्द वो ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट करे।
185 रन पर सिमटी भारत की पहली पारी
भारत के 185 रन के जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबानों ने 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन बनाए थे। दिन के आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टास के बीच तीखी बहस हुई जिसका खामियाजा उस्मान ख्वाजा को भुगतना पड़ा, वह दिन की आखिरी गेंद पर आउट हुए।