Virat Kohli Steve Smith Catch (Photo Source: X)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की खराब शुरुआत बेहद खराब हुई है। पांचवें ही ओवर में मिचेल स्टार्क ने केएल राहुल (4) को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद 8वें ओवर में स्कॉट बोलैंड ने यशस्वी जायसवाल (10) का शिकार किया। शुभमन गिल का साथ देने विराट कोहली आए।
यह भी पढ़े:- IND vs AUS: 5th Test: स्टैट्स प्रिव्यू और इस मैच में प्लेयर्स द्वारा बनने वाले रिकार्ड्स पर डालिए एक नजर
गोल्डन डक पर आउट होने से बाल-बाल बचे Virat Kohli
आपको बता दें कि, 8वें ओवर में स्कॉट बोलैंड ने यशस्वी जायसवाल को आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया। जायसवाल स्लिप में वेबस्टर को कैच थमा बैठे। इसके बाद नंबर चार पर बैटिंग करने आए विराट कोहली पहली गेंद पर आउट होते-होते बचे। स्लिप में स्टीव स्मिथ ने शानदार एफर्ट दिखाया, मगर गेंद जमीन पर लग गई थी।
Luck has smiled on Virat Kohli with a missed catch..
Now it’s time for the King to turn this opportunity into a glorious century. 💯🔥 #ViratKohli #INDvsAUS #AUSvsINDpic.twitter.com/dnJeeQiwzh— Fawad Khan (@fawad_alikhan) January 3, 2025
Virat Kohli wickets #INDvAUS #wicket#notout#RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/wwjuGWyCSG
— Shakir Nazir (@ShakirNazir123) January 3, 2025
थर्ड अंपायर जो विल्सन ने फैसला लेने के लिए काफी टाइम लिया और अंत में नतीजा विराट के पक्ष में आया। विराट कोहली सीरीज में गोल्डन डक पर आउट होने से बच गए। जारी सीरीज में वैसे ही उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है अब अगर वो पहली गेंद पर आउट हो जाते तो ये जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा होता।
जारी सीरीज में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने शतक जरूर लगाया था उसके बाद से वो लगातार बल्ले से संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। इस सीरीज में विराट लगातार एक ही तरह से आउट हो रहे हैं और उसके लिए उनकी काफी आलोचना हो रही है।
“This article is sourced from CricTracker’s feed”