
Axar Patel (Image Credit- Twitter/X)
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर है। बता दें कि भारत के इस दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से शुरू होने वाले पहले टी20 मैच से होगी। टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी, जबकि वनडे सीरीज में यह जिम्मेदारी रोहित शर्मा संभालते हुए नजर आएंगे।
दूसरी ओर, भारतीय क्रिकेट टीम के इस दौरे के शुरू होने से पहले एक टीम इंडिया के खिलाड़ी एक फोटोशूट में नजर आए हैं, जिसमें हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) बिल्कुल भी पहचान में नजर नहीं आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षर ने छोटे बाॅल और दाढ़ी रखी हुई है। इस नए लुक में अक्षर बिल्कुल भी पहचान में नजर नहीं आ रहे हैं। साथ ही इस वीडियो पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन भी देते हुए नजर आ रहे हैं।
देखें अक्षर पटेल के नए लुक की वीडियो
भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे का फुल शेड्यूल:
पहला टी20: 27 जुलाई, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
दूसरा टी20: 28 जुलाई, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
तीसरा टी20: 30 जुलाई, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
पहला वनडे: 2 अगस्त, आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
दूसरा वनडे: 4 अगस्त, आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
तीसरा वनडे: 7 अगस्त, आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम
टी20 सीरीज के लिए: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दूबे, अक्षर पटेल, वाॅशिंगटन सुंदर, रवि विश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।
वनडे सीरीज के लिए: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दूबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाॅशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा।
T20 World Cup 2026 के लिए नया उपकप्तान! पूर्व भारतीय का सेलेक्शन से पहले चौंकाने वाला बयान
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल

