Shubman Gill with Abhishek Sharma Family (Photo Source: X/Twitter)
आईपीएल 2024 में 16 मई के दिन का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला था। लेकिन, बारिश के चलते बिना एक भी गेंद फेंके मैच रद्द कर दिया गया, जिसके बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले।
मैच रद्द होने के बाद स्टेडियम में एक खास घटना घटी, जो सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत रहा है। दरअसल गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने जिगरी दोस्त अभिषेक शर्मा और उनके परिवार से मुलाकात की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
काफी गहरी दोस्ती है Abhishek Sharma और Shubman Gill के बीच
शुभमन गिल (Shubman Gill) और अभिषेक शर्मा दोनों काफी अच्छे दोस्त है, दोनों ही पंजाब के ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। साथ ही 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा रहे थे। मैच रद्द होने के बाद जब शुभमन और अभिषेक मिले तो दोनों ने एक-दूसरे को प्यार से गले लगाया।
Friends who become family! 💙#AavaDe | #GTKarshe | #TATAIPL2024 | #SRHvGT pic.twitter.com/Mv5VTzscTi
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 17, 2024
अभिषेक शर्मा फिर गिल को अपने परिवार से मिलाने के लिए लेकर गए। शुभमन (Shubman Gill) ने अभिषेक की मां के पैर छुए और आशीर्वाद लिया। अभिषेक जिसके बाद फिर शुभमन गिल और बहन कोमल की साथ में तस्वीर खींचते हुए भी नजर आए।
Shubman Abhishek This Family 🧡💙.#AbhishekSharma | #ShubmanGill pic.twitter.com/3omaLtHw5Q
— Abhishek Sharma Fan Page (@_Abhishek_04_) May 16, 2024
इस सीजन प्लेऑफ में क्वालिफाई नहीं कर पाई गुजरात टाइटंस
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अहमदाबाद में मैच रद्द होने के बाद गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी थी। इस सीजन शुभमन गिल (Shubman Gill) गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे थे, लेकिन फ्रेंचाइजी को कुछ खास नतीजे नहीं मिल पाए। टीम ने 14 मैचों में 5 जीत और 12 अंकों के साथ 8वें स्थान पर सीजन को खत्म किया है।
वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो पैट कमिंस की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद टीम 13 मैचों में 7 जीत और 15 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है।