Jess Jonassen (Photo Source: X/Twitter)
महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का दूसरा मैच आज 23 अगस्त को त्रिनिदाद में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और बारबाडोस रॉयल्स के बीच खेला गया। मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी। लेकिन इस बीच टीम की खिलाड़ी जेस जोनासेन (Jess Jonassen) सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
दरअसल, जेस जोनासेन विकेट लेने के मैदान में खास अंदाज में जश्न मनाती हुई नजर आईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Jess Jonassen ने SRK’ Style में मनाया जश्न
बारबाडोस रॉयल्स महिला टीम की पारी का 15वां ओवर जेस जोनासेन (Jess Jonassen) ने डाला था। जोनासेन ने जैसे ही ओवर की तीसरी गेंद पर आलिया एलेने का विकेट चटकाया, वह मैदान में शाहरुख खान का सिग्नेचर पोज करती हुई नजर आईं।
देखें वीडियो-
Jess Jonassen celebrates in ‘SRK’ style 😉 #CricketTwitter #WCPL2024 pic.twitter.com/5cPLyMob5f
— Female Cricket (@imfemalecricket) August 23, 2024
बता दें, ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम में शाहरुख खान का पैसा लगा हुआ है और वह टीम के मालिकों में से एक हैं।
ऐसा रहा ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और बारबाडोस रॉयल्स के बीच के मैच का हाल
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और बारबाडोस रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रिनबागो की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 113 रन ही बना पाई थी। शिखा पांडे ने 34 गेंदों में सर्वाधिक 30 रन की पारी खेली थी। वहीं, कप्तान डींड्रा डॉटिन ने 28 रन बनाए थे। बारबाडोस रॉयल्स के लिए चिनेल हेनरी, हेली मैथ्यूज और अमांडा-जेड वेलिंग्टन ने सर्वाधिक 2-2 विकेट लिए थे।
बारबाडोस रॉयल्स की टीम ने 17 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया। कप्तान हेली मैथ्यूज ने 56 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 67 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई। जेस जोनासेन (Jess Jonassen) ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए 4 ओवर में 21 रन लेकर दो विकेट चटकाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाई।
टूर्नामेंट में ट्रिनबागो रॉयल्स अगला मुकाबला गुयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ 24 अगस्त को खेलेगी। वहीं, बारबाडोस रॉयल्स की टीम अगला मैच 27 अगस्त को गुयाना अमेजन वॉरियर्स के साथ खेलेगी।