Nitish Kumar Reddy (Photo Source: X)
युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारत के लिए शानदार डेब्यू किया। सीरीज में 1-3 से हार के बाद टीम इंडिया को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन नीतीश अपने प्रदर्शन के चलते खूब वाहवाही लूट रहे हैं।
इस बीच, घर लौटने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी तिरुपति दर्शन करने के लिए पहुंचे। वह घुटनों के बल पर मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते हुए नजर आए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
फैंस को खूब पसंद आ रहा है नीतीश कुमार रेड्डी का यह वीडियो-
भारत के लिए क्रिकेट खेलना नीतीश कुमार रेड्डी और उनके पिता का सबसे बड़ा सपना था, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे में पूरा हो गया है। ऐसा माना जाता है कि जब किसी की कोई मनोकामना होती है या कोई मनोकामना पूरी होती है तो वह मंदिर की सीढ़ियां घुटनों के बल चढ़ता है। नीतीश की भक्ति देखकर फैंस उनके मुरीद हो गए हैं, फैंस को वीडियो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।
Nitish Kumar Reddy climbed the stairs of Tirupati after returning home. ❤️ pic.twitter.com/FNUooO3p7M
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 13, 2025
एयरपोर्ट पर हुआ था शानदार स्वागत
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद जब नीतीश कुमार रेड्डी भारत लौटे, तब विशाखापट्टनम में उनका जबरदस्त स्वागत हुआ था। एयरपोर्ट पर फैंस ने नीतीश के ऊपर पीले फूलों की बारिश की थी और उन्हें एक बड़ी माला भी पहनाई। सोशल मीडिया पर हुए वायरल वीडियो में नीतीश एक खुली जीप के आगे बैठे हुए दिखाई दिए, उनके साथ उनके पिता मुत्यालु रेड्डी भी थे। रास्ते भर फैंस ने जोर-जोर से नीतीश के नाम के जयकारे लगाए थे।
India allrounder Nitish Kumar Reddy received a grand welcome at the Vizag airport upon his homecoming after a successful tour of Australia, where he scored a maiden Test 💯 at the MCG ##BGT2025 pic.twitter.com/PIV1rMbSWP
— Gaurav Gupta (@toi_gauravG) January 9, 2025
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू सीरीज में नीतीश कुमार रेड्डी ने पांच मैचों में 37.25 के औसत से 298 रन बनाए। मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में उन्होंने 114 रन की शानदार पारी खेली थी। वह यशस्वी जायसवाल के बाद सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। साथ ही उन्होंने पांच विकेट भी चटकाए।