KKR vs PBKS (Photo Source X)
IPL 2024 का 42वां मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 26 अप्रैल को खेला गया। पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की और आईपीएल टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन चेज करने का नया रिकॉर्ड बनाया। ईडन गार्डन्स में चौकों-छक्कों से भरपूर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 261 रन बनाए। पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने तूफानी पारी खेलकर अप्रत्याशित जीत हासिल की। पंजाब किंग्स ने 8 विकेट से इस मैच में यादगार जीत हासिल की। यह किसी भी टी-20 टूर्नामेंट में सबसे अच्छा रन चेज है। इस मैच में रिकॉर्ड 42 छक्के लगे और दोनों टीमों ने मिलकर 523 रन बनाए।
जॉनी बेयरस्टो और शशांक सिंह ने KKR को धोया
इस जीत की नींव सेंचुरियन जॉनी बेयरस्टो ने रखी। प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो और शशांक सिंह ने इस रोमांचक जीत में अहम भूमिका निभाई और बेयरस्टो का भरपूर साथ दिया। बेयरस्टो ने 48 गेंदों पर 108 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, शशांक सिंह ने 28 गेंदों पर नाबाद 68 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली।
बता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 261 रन बनाए। टीम की ओर से इनफॉर्म खिलाड़ी सुनील नारायण ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 71 रनों की विस्फोटक पारी खेली। सुनील नारायण के अलावा फिल साल्ट ने 37 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 75 रनों का योगदान दिया।
जवाब में पंजाब किंग्स ने 262 रनों के लक्ष्य को 19 ओवर के भीतर ही अपने नाम कर लिया। शशांक सिंह ने एक तेज सिंगल लेकर पंजाब किंग्स को जैसे ही जीत दिलाई पूरा खेमा खुशी से झूम उठा और फील्ड में दौड़कर आ गए। यह जीत पंजाब किंग्स के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण थी क्योंकि उनके पास आईपीएल प्लेऑफ में जाने की अच्छी खासी संभावना है।
ऐसे में आइए देखें देखें जीत के बाद का फाइनल मोमेंट-
A post shared by IPL (@iplt20)