
RR vs KKR (Photo Source: X)
आईपीएल 2025 के छठे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR) ने यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन की बदौलत शानदार शुरुआत की। हालांकि, वैभव अरोड़ा ने चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर सैमसन के स्टंप उखाड़कर केकेआर को पहली सफलता दिलाई। अरोड़ा की ये शानदार गेंद थी, जिस पर संजू सैमसन बोल्ड हुए।
वैभव अरोड़ा की शानदार गेंद पर बोल्ड हुए संजू सैमसन
वैभव ने ऊपर की तरफ गेंद डाली थी। सैमसन क्रीज से बाहर की तरफ निकले और रूम बनाकर शॉट लगाना चाहते थे। लेकिन वह पूरी तरह से मात खा गए और गेंद सीधे लेग स्टंप पर जाकर लगी। ऐसे में संजू सिर्फ 11 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हो गए। बता दें कि संजू सैमसन ने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानादर बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 37 गेंदों में सात चौके और चार छक्के की मदद से 66 रन बनाए थे। लेकिन कोलकाता के खिलाफ संजू का बल्ला खामोश रहा।
South Africa x Sanju samson pic.twitter.com/fny8XxOHBG
— ` (@SelflessEraa) March 26, 2025
केकेआर ने गेंदबाजी का किया फैसला
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव है। वनिंदु हसरंगा को फजलहक फारूकी की जगह टीम में शामिल किया गया है। वहीं केकेआर की टीम में भी बदलाव है। सुनील नारायण की तबीयत सही नहीं है और उनकी जगह मोइन को शामिल किया गया है।
RR vs KKR: इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
कोलकाता नाइट राइडर्स : क्विंटन डी कॉक, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (c), मोइन अली, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग (c), नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, वनिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा