London Spirit Women vs Oval Invincibles Women (Image Credit- Twitter/X)
The Hundred Women’s Competition 2024: जारी द वीमेंस हंड्रेड का 15वां मैच London Spirit Women vs Oval Invincibles Women के बीच खेला गया। तो वहीं इस मैच में Oval Invincibles की ऑलराउंडर खिलाड़ी मारीजान काप (Marizanne Kapp) ने एक बेहतरीन गेंद पर विरोधी टीम London Spirit की सलामी बल्लेबाज मेग लैनिंग (Meg Lanning) की गिल्लियां बिखरे दी हैं, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बता दें कि काप ने यह विकेट लंदन स्पिरिट की पारी की चौथी गेंद पर लिया, जब काप ने स्ट्राइक पर मौजूद लैनिंग को एक गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी, जिसे डिफेंस करते हुए मेग लैनिंग आउट हो गई। वह गेंद की स्विंग को जब तक समझ पाती, तब तक यह स्टंप को हिट कर चुकी थी।
देखें मारिजान काप ने किस तरह लिया मेग लैनिंग का विकेट
Hey Siri, define unplayable.
Siri: Unplayable is this delivery from @kappie777 🤭#TheHundred pic.twitter.com/2XYmFSZkWU
— The Hundred (@thehundred) August 4, 2024
तो वहीं मुकाबले में मारिजान काप की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो उन्होंने मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की। काप ने फेंकी गई 20 गेंदों में मात्र 11 रन देते हुए, लंदन स्पिरिट के टाॅप ऑर्डर के चार बल्लेबाज मेग लैनिंग (1), Georgia Redmayne (9), Cordelia Griffith (19) और हीतर नाइट (6) के बड़े विकेट हासिल किए।
बराबरी पर खत्म हुआ मैच
दूसरी ओर, आपको इस मैच के बारे में जानकारी दें तो मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ है। हालांकि, दोनों ही टीमें इससे पहले तीन-तीन मैचों में जीत हासिल कर चुकी हैं। मैच के बारे में विस्तार से बात करें तो लंदन स्पिरिट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों में 9 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए हैं। टीम की ओर से दीप्ति शर्मा ने 44 रनों की शानदार पारी खेली।
तो वहीं जब मुकाबले में Oval Invincibles लंदन स्पिरिट से मिले 114 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह निर्धारित 100 गेंदों में 8 विकेट के नुकसान पर 113 रन ही बना पाई और मैच बराबरी पर खत्म हुआ। टीम के लिए मारिजान काप ने गेंदबाजी के बाद, बल्लेबाजी में योगदान देते हुए 47 रनों की शानदार पारी खेली।