Skip to main content

ताजा खबर

VIDEO: विराट ने ऑस्ट्रेलियाई फैंस को दिलाई सैंडपेपर कांड की याद, छिड़का कंगारूओं के जख्मों पर नमक

Virat Kohli

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी में चल रहे पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई फैंस को परेशान करते देखा गया। कोहली, जो कि जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भारत के लिए स्टैंड-इन कप्तान हैं, वो ऑस्ट्रेलियाई क्राउड के सामने अपनी जेबें खाली करते हुए नजर आए। उन्होंने इशारों-इशारों में ये कह दिया कि वह गेंद से छेड़छाड़ करने के लिए अपनी जेब में कुछ भी नहीं रखते हैं।

बुमराह की गैरमौजूदगी में विराट कोहली की कप्तानी टॉप लेवल नजर आई। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के फैंस को भी चिढ़ाया और उन्हें सैंडपेपर वाला कांड याद दिलाया, जो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में 2018 में किया था। इसके अलावा अपनी टीम के फैंस को जोश में रहने को कहा।

ऑस्ट्रेलियाई फैंस को Virat Kohli ने दिया करारा जवाब

दरअसल, स्टीव स्मिथ के आउट होने के बाद मैदान में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई फैंस जमकर हूटिंग कर रहे थे। ऐसे में विराट कोहली को उनको अपने ही अंदाज में जवाब दिया और अपने पैंट की जेबें दिखाईं कि उनमें कुछ नहीं है और सैंडपेपर भी नहीं है। सैंडपेपर से ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वॉर्नर और बल्लेबाज कैमरोन बैनक्राफ्ट ने 2018 में केपटाउन में बॉल टैंपरिंग की थी।

KOHLI vs AUSTRALIAN CROWD 🔥

– A Great Banter forever in Cricket. pic.twitter.com/dv0Oa3R0mn

— Johns. (@CricCrazyJohns) January 5, 2025

उसके लिए स्मिथ और वॉर्नर पर एक-एक साल का बैन लगा था, जबकि बैनक्राफ्ट पर 9 महीने का बैन लगा था। वो सैंड पेपर मुद्दा अक्सर फैंस को याद आते रहता है और फिर वहीं ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को चीटर चीटर कहकर पुकारते हैं। हालांकि, विराट कोहली हमेशा स्टीव स्मिथ के साथ खड़े नजर आते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई फैंस को उन्हीं के अंदाज में जवाब देकर बोलती बंद कर दी।

Virat Kohli imitated Cameron Bancroft’s sandpaper act. 💀 pic.twitter.com/fZjJ7GdviA

— Silly Point (@FarziCricketer) January 5, 2025

विराट कोहली भारत के सबसे सफलतम कप्तान रहे हैं। वे सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में शामिल हैं। हालांकि, 2022 की शुरुआत में वे कप्तानी छोड़ चुके हैं। अब उनको मजबूरी में कप्तानी करनी पड़ रही है, क्योंकि रोहित शर्मा ये मैच खेल नहीं रहे। उनकी जगह कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह चोट के कारण मैदान पर नहीं हैं।

আরো ताजा खबर

Champions Trophy 2025: PCB ने की पुष्टि, जनवरी 25 तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा लाहौर का प्रसिद्ध गद्दाफी स्टेडियम

Gaddafi Stadium (Source: Twitter)आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान के लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम का रिनोवेशन हो रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने इस बात...

SA vs PAK: शान मसूद ने दूसरे टेस्ट के दौरान तोड़ा 27 साल पुराना हैरतअंगेज रिकॉर्ड

Shan MASOOD (Pic Source-X)इस समय साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच के खेल का चौथा दिन शुरू हो...

रोहित शर्मा के कोच ने दी फॉर्म में आने के लिए अहम सलाह- कहा, “घरेलू क्रिकेट खेलना….”

Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक बार भी दोहरे अंक...

भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की प्रसिद्ध पूर्व फुटबॉलर रियो फर्डिनेंड ने की जमकर प्रशंसा

Rio Ferdinand And Sachin Tendulkar (Pic Source-X)पूर्व इंग्लिश फुटबॉलर रियो फर्डिनेंड ने हाल ही में भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने द रणवीर शो...