BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

VIDEO: विराट को शहंशाह, युवराज को बादशाह कहने वाले GG ने इस खिलाड़ी को कहा- एंग्री यंग मैन

VIDEO: विराट को शहंशाह, युवराज को बादशाह कहने वाले GG ने इस खिलाड़ी को कहा- एंग्री यंग मैन

VIDEO: विराट को शहंशाह, युवराज को बादशाह कहने वाले GG ने इस खिलाड़ी को कहा- एंग्री यंग मैन

Gautam Gambhir (Photo Source: X)

भारत के पूर्व सलामी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टीम में गब्बर के नाम से भी जाना जाता है। गब्बर बॉलीवुड फिल्म शोले का खलनायक था लेकिन जब शिखर धवन ने यह नाम अपने सिर पर सजाया तो उन्होंने फिल्मो के इस खलनायक को टीम इंडिया के सबसे हीरो के रूप में बदल दिया। अब गब्बर को शिखर तमगा मिल गया लेकिन बॉलीवुड फिल्मों के कुछ और भी ऐसे कैरेक्टर हैं, जिन पर कोई न कोई भारतीय क्रिकेटर सेट बैठता है।

इसी बीच हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के फाइनल मैच के दिन इस लीग की टीवी प्रेजेंटर शैफाली बग्गा ने भारतीय खिलाड़ियों से ही यह सवाल पूछ लिया कि आखिर टीम इंडिया में कौन सा खिलाड़ी बॉलीवुड के किस कैरेक्टर से मैच करता है, तो इस पर मजेदार जवाब दिए हैं। उन्होंने ये वाला गेम टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर और हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले शिखर धवन से पूछा।

गौतम गंभीर ने खुद को दी ये खास उपाधि

इसी दौरान शेफाली वर्मा ने इस सेगमेंट का दूसरा सवाल पूछा कि, टीम के एंग्री यंग मैन पर को लेकर, इस पर गौती ने हंसते हुए कहा कि मैं खुद हूं, जिस पर शैफाली भी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं। आपको बता दें कि गौतम गंभीर अक्सर मैदान पर अपने आक्रामक रवैए के लिए जाने जाते हैं। इसी वजह से उन्होंने शायद खुद को ये उपाधि दी है।

View this post on Instagram

A post shared by Shefali Bagga (@shefalibaggaofficial)

आपको बता दें कि इस साल बतौर मेंटोर KKR के लिए ख़िताब जीतने के बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया है। इससे पहले राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच थे जिनके अंडर में टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था।

इंडियन टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने इसी साल अगस्त में अपना कार्यकाल शुरू कर दिया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में कोचिंग की, जहां टीम ने टी-20 सीरीज को आसानी से अपने नाम किया, लेकिन वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ गया।

Exit mobile version