
Virat Kohli & his Fan (Photo Source: X)
Fan Breaches Security To Meet Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों 7 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में एक फैन ने विराट कोहली से मिलने के लिए सभी सुरक्षाकर्मियों को चकमा दे दिया। इस पूरे इंसिडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल यह पूरा मामला आरसीबी की पारी के 13वें ओवर में हुआ। इस ओवर की पांचवीं गेंद के बाद, जब कोहली नॉन स्ट्राइकर एंड पर थे अचानक एक फैन मैदान में घुस जाता है। कोहली जैसे ही पीछे मुड़ते हैं, तो फैन पेट के बल लेटकर उनके पांव छू लेता है। किंग कोहली फिर से खड़ा होने के लिए कहते हैं और फैन खड़ा होने के बाद उन्हें गले लगा लेता है। इतने में अंपायर और सुरक्षाकर्मी फैन को कोहली से अलग करने के लिए पहुंच जाते हैं।
यहां देखें पूरा वीडियो
Moment Of The Match
A Fan Branches Everything For Virat Kohli And Touches His Feet What A Madness As A Fan Pure Kattar Kolhi Supporter
..#ViratKohli𓃵 | #KKRvRCB pic.twitter.com/6bcZ6eer3H
— Harsh 17 (@harsh03443) March 22, 2025
KKR और RCB के बीच खेले गए इस मुकाबले में 36 वर्षीय विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की। आरसीबी को इस मैच को जीतने के लिए 175 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उसे हासिल करने में बिल्कुल भी मुश्किल नहीं हुई। फिल साल्ट और कोहली की सलामी जोड़ी ने केकेआर के गेंदबाजों को जमकर धोया। दोनों ने अर्धशतक लगाए।
पिछले सीजन में केकेआर की टीम का हिस्सा रहे, साल्ट ने 31 गेंदों पर 56 रन बनाए। वहीं, कोहली ने 36 गेंदों का सामना किया और 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन बनाए। इन पारियों की मदद से आरसीबी ने टारगेट को 16.2 ओवरों में सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल किया। इस तरह आरसीबी ने 18वें सीजन में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है।