
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की टीम ने एक रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत के बाद विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो का कनेक्शन मोहम्मद शमी से है। दरअसल विराट कोहली ने मैच के बाद मोहम्मद शमी के परिवार से मुलाकात की। विराट कोहली जब अपने साथी खिलाड़ी मोहम्मद शमी की मां से मिले तो उनके पैर छूए और फिर उनके साथ तस्वीरें क्लिक कराईं।
विराट कोहली के इस जेस्चर ने जीता फैंस का दिल
दरअसल, जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन सेरेमनी खत्म हो चुकी थी, तब भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विराट कोहली से रिक्वेस्ट की कि उनकी मां उनसे मिलना चाहती हैं। विराट ने उनकी बात मानी। वे शमी के साथ उनकी मां के पास आए और उनके पैर छूए। इसके बाद शमी के मां और उनके परिवार वालों के साथ तस्वीरें क्लिक कराईं। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Virat Kohli touched Mohammad Shami’s mother’s feet and clicked a picture with Shami’s family.
pic.twitter.com/amTeurTJ4k
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 9, 2025
अक्सर ऐसा देखा गया है कि, विराट कोहली हमेशा अपने से बड़ों को सम्मान देते रहे हैं और बात जब किसी खिलाड़ी के माता-पिता की होती है तो वे अक्सर पैर छूते नजर आते हैं। आईपीएल के मैच के दौरान विराट कोहली ने भरे मैदान पर अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के पैर छूए थे। वह वीडियो आज तक वायरल होता आ रहा है।
फाइनल में नहीं चला विराट का बल्ला
कोहली फाइनल में एक ही रन बना सके लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनका विजयी शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में अर्धशतक अहम था कोहली ने प्रसारक ‘जियो हॉटस्टार’ से कहा ,‘‘ यह अद्भुत है । हम आस्ट्रेलिया के कठिन दौरे के बाद वापसी करना चाहते थे और बड़ा टूर्नामेंट जीतना चाहते थे। चैम्पियंस ट्रॉफी की जीत अद्भुत है।
मैच की बात करें तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने दुबई में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। भारत ने रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने कर ली। भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से मात दी। न्यूजीलैंड ने 252 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारत ने 6 गेंद बाकी रहते चेज किया।