James Anderson (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच, 12 जुलाई को मेजबान टीम की 114 रन व पारी की जीत के बाद समाप्त हुआ। साथ ही इस जीत के साथ 41 वर्षीय जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने भी अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कहने का फैसला किया है। बता दें कि इस बात की घोषणा एंडरसन ने कुछ समय पहले ही कर दी थी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ मेजबान इंग्लैंड ने खेल के तीसरे दिन जीत हासिल की, तो इस मैच के साथ एंडरसन के शानदार क्रिकेट करियर का भी अंत हो गया। अपने करियर के आखिरी मैच में एंडरसन ने कुल चार विकेट हासिल किए।
दूसरी ओर, इस मैच के खत्म होने के बाद एंडरसन अपने क्रिकेट करियर को यादगार बनाते हुए कुछ ऐसा करते हुए नजर आते हैं, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बता दें कि मुकाबले की समाप्ति के बाद एंडरसन ऐतिहासिक लाॅर्ड्स स्टेडियम की बालकनी से फैंस के साथ ब्रूड बियर से लबालब भरा मग चेस करने के बाद, एक सांस में खत्म करते हुए नजर आए हैं। एंडरसन द्वारा बीयर पीते हुए ये वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
देखें जेम्स एंडरसन की यह वायरल वीडियो
Jimmy delivering the goods at Lord’s, one last time 🤣🍻 pic.twitter.com/QdFjUDVLIA
— England Cricket (@englandcricket) July 12, 2024
इतिहास रचने से मात्र 5 विकेट दूर रहे एंडरसन
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ लाॅर्ड्स में हुए पहले टेस्ट मैच से पहले जिमी एंडरसन के नाम 187 टेस्ट मैचों में 700 विकेट दर्ज थे, उन्हें टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर आने के लिए कुल 9 विकेट की तलाश थी।
लेकिन वह अपने फाइनल मैच में सिर्फ 4 विकेट ही हासिल कर पाए, और 708 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद महान ऑस्ट्रेलियाई स्पिन शेन वाॅर्न को पीछे छोड़ने से महज 5 विकेट दूर रह गए। एंडरसन के रिटायरमेंट के बाद इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में एक युग का अंत हो गया।