Rovman Powell & Faf du Plessis (Photo Source: X/Twitter)
IPL 2024, RR vs RCB: Rovman Powell takes Stunning Catch: आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है, जो सही साबित होते हुए नजर आ रहा है।
बेंगलुरु ने 56 के स्कोर पर दोनों ओपनरों का विकेट गंवा दिया है। RCB कप्तान फाफ डु प्लेसिस पारी के पांचवें ओवर में रोवमेन पॉवेल (Rovman Powell) के शानदार कैच के चलते विकेट गंवा बैठे। और टीम को 37 के स्कोर पर पहला झटका लगा।
ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ विकेट गंवा बैठे फाफ डु प्लेसिस
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी का पांचवां ओवर ट्रेंट बोल्ट ने डाला था। ओवर की पहली तीन गेंदों में मात्र तीन रन आए थे। चौथी गेंद पर फाफ डु प्लेसिस ने पुल करते हुए जोरदार शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन डीप मिड विकेट पर रोवमेन पॉवेल ने डाइव लगाते हुए शानदार कैच लपका, और टीम को पहली सफलता दिलाई।
आरसीबी कप्तान फाफ डु प्लेसिस 14 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन की पारी खेल पाए।
यहां देखें Rovman Powell के शानदार कैच का वीडियो-
Rovman Powell, you beauty 🤩
Sheer brilliance to lift 🆙 his side 🩷#RCB lose their skipper!
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #RRvRCB | #Eliminator | #TheFinalCall pic.twitter.com/7oEofIN4DG
— IndianPremierLeague (@IPL) May 22, 2024
विराट कोहली ने युजवेंद्र चहल के खिलाफ गंवाया विकेट
फाफ डु प्लेसिस का विकेट गंवाने के बाद विराट कोहली की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई थी। विराट कोहली एक छोर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन आठवें ओवर में युजवेंद्र चहल के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। कोहली ने डीप मिड विकेट की ओर छक्का लगाने का प्रयास किया था, लेकिन डोनोवन फेरेइरा ने अच्छा कैच पकड़ा। विराट कोहली एलिमिनेटर जैसे अहम मुकाबले में 24 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 33 रनों की पारी खेल पाए।