Ravindra Jadeja & Sam Konstas (Photo Source: X)
AUS vs IND, 4th Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 दिसंबर से खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जिस पर टीम सफल होती हुई नजर आ रही है।
डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने पहली पारी में शानदार खेल दिखाते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज के खिलाफ चौके-छक्के लगाकर 7वें ओवर में 14 रन और 11वें ओवर में 18 रन बटोरे। कोंस्टास को भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने अपना शिकार बनाया। आइए आपको बताते हैं कि कोंस्टास किस तरह से आउट हुए-
रवींद्र जडेजा के हाथों आउट हुए सैम कोंस्टास
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का 20वां ओवर रवींद्र जडेजा ने डाला था। ओवर की पहली गेंद को सैम कोंस्टास ने एक्स्ट्रा कवर की ओर मारा था, लेकिन कोई रन नहीं ले पाए थे। दूसरी गेंद पर फिर वह LBW आउट हो गए। गेंद सीधे उनके पैड्स पर जाकर लगी और ऑनफील्ड अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी। कोंस्टास ने उस्मान ख्वाजा से बातचीत की, लेकिन फिर रिव्यू नहीं लेने का सोचा।
सैम कोंस्टास ने डेब्यू मैच की पहली पारी में 65 गेंदों में 6 चौके और दो छक्कों की मदद से 60 रन की पारी खेली। उन्होंने 52 गेंदों में अपने इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक ठोका। कोंस्टास के आउट होने के बाद स्टेडियम में बैठे फैंस ने खड़े होकर उनके सम्मान में ताली बजाकर उनका अभिवादन भी किया।
यहां देखें वीडियो-
Konstas’ gone! ☝#RavindraJadeja does the trick as #TeamIndia get the breakthrough! 👏#AUSvINDOnStar 👉 4th Test, Day 1 LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/UocjATtkxn
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 26, 2024
फैंस के साथ खिंचवाई तस्वीरें-
सैम कोंस्टास आउट होने के बाद स्टेडियम में मौजूद फैंस के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए और उन्हें ऑटोग्राफ भी दिया। पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी फैंस के साथ उनके बर्ताव की जमकर सराहना की। युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के लिए डेब्यू मैच काफी ज्यादा खास बन गया है, देखना होगा कि वह दूसरी पारी में कैसी पारी खेल पाते हैं।
He’s quite busy and popular already! 🔥😊
Sam Konstas 🎉🎊 pic.twitter.com/552dtvvPuq
— Lucid Dreamz (@AshishShawshank) December 26, 2024