SA vs PAK (Photo Source: X)
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच केपटाउन में 19 दिसंबर को खेला गया। मुकाबले में 81 रनों से जीत दर्ज कर पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इस बीच, मैच के दौरान हेनरिक क्लासेन और मोहम्मद रिजवान के बीच हुए झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि दोनों खिलाड़ियों के बीच आखिर क्यों गहमा-गहमी देखने को मिली।
हेनरिक क्लासेन और मोहम्मद रिजवान के बीच गेंद को लेकर हुई बहस
साउथ अफ्रीका की पारी का 26वां ओवर हारिस रऊफ ने डाला था। ओवर के दौरान डाली गई एक गेंद की कंडिशन से हेनरिक क्लासेन खुश नहीं थी और उन्होंने हारिस रऊफ से बहस करनी शुरू कर दी, यह देख पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान बीच में आए।
इसके बाद क्लासेन और रिजवान के बीच जमकर कहासुनी देखने को मिली। रिजवान ने तो क्लासेन को बहस के दौरान उंगली भी दिखाई थी। फिर बाबर आजम बीच में आए मामला शांत कराया और तब जाकर मैच आगे बढ़ पाया।
यहां देखें वीडियो-
Fight on the field between Mohammad Rizwan and Heinrich Klaasen.💀😭 pic.twitter.com/XRb4yjYCl4
— MEER YASIR🇵🇸 (@MY_EDITS_56) December 19, 2024
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवरों में 329 रन बनाए थे। बाबर आजम ने 95 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 73 रन बनाए थे और रिजवान ने 82 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 80 रन की पारी खेली थी। साउथ अफ्रीका के लिए क्वेना मफाका ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके थे।
साउथ अफ्रीका की टीम 330 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 43.1 ओवरों में 248 रनों पर ऑलआउट हो गई। हेनरिक क्लासेन ने 74 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 97 रन की पारी शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 8 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं, नसीम शाह ने तीन विकेट चटकाए थे।