Virat Kohli and Sam Konstas.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जो अभी तक सही दिख रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच के लिए प्लेइंग XI में दो बदलाव किए हैं, जिसमें से पहला बदलाव सही साबित होता हुआ दिख रहा है।
दरअसल कमिंस ने इस मैच में 19 साल के युवा सैम कोंस्टास को मौका दिया। युवा बल्लेबाज भी कप्तान के फैसले पर खड़े उतरे और इस मैच में 100 की स्ट्राइक रेट से अर्धशतक जड़ दिया। हालांकि उनकी ये बैटिंग जाहिर तौर पर टीम इंडिया के प्लेयर्स को अच्छी नहीं लगी। यहां तक की शुरुआती ओवर में ही विराट कोहली और युवा सैम कोंस्टास के बीच गहमा गहमी देखने को मिली और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल हुआ यूं कि जब ओवर खत्म होने के बाद भारतीय प्लेयर्स अपनी साइड चेंज कर रहे थे तभी विराट कोहली सैम कोंस्टास से टकरा गए इसके बाद दोनों प्लेयर्स के बीच जुबानी जंग और फिर अंपायर ने आकर दोनों प्लेयर्स को अलग करके मामला शांत करवाया। इसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है।
मुकाबले की बात करें तो खबर लिखे जाने तक 16 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया की टीम बिना किसी नुकसान के 83 रन बना चुकी है। टीम की तरफ से कोंस्टास शानदार फिफ्टी लगा चुके हैं वहीं दूसरे छोर पर मौजूद उस्मान ख्वाजा भी उनका पूरा साथ दे रहे हैं। भारतीय टीम को इस मैच में वापसी करने के लिए यहां से जल्द से जल्द विकेट लेना होगा जिससे कि ऑस्ट्रेलिया टीम पर दबाव बनाया जा सके।
यहां देखें Virat Kohli और Sam Konstas का वो वीडियो
Kohli and Konstas come together and make contact 👀#AUSvIND pic.twitter.com/adb09clEqd
— 7Cricket (@7Cricket) December 26, 2024