Australia vs India, 2nd Test (Image Credit- Twitter X)
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जारी बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज 6 दिसंबर, शुक्रवार से एडिलेड ओवल में शुरू हो चुका है। हालांकि, मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
मुकाबले में भारत की पहली पारी सिर्फ 180 रनों पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में भारत के लिए युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने 42 रनों की बेस्ट पारी खेली। तो वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 24 रनों के कुल स्कोर पर उस्मान ख्वाजा (13) के रूप में गिरा।
खेल के पहले दिन भारतीय टीम सिर्फ 1 विकेट ही हासिल कर पाई, जोकि जसप्रीत बुमराह ने लिया। तो वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज खेल के पहले दिन कोई भी विकेट हासिल नहीं कर पाए, और सिराज ने इस बात का गुस्सा बीच मैदान पर मार्नस लाबुशेन की एक हरकत पर निकाल दिया।
बता दें कि दिन के आखिरी में मोहम्मद सिराज गेंदबाजी करने के लिए तैयार थे, और उन्होंने अपना रनअप शुरू कर दिया था। मार्नस लाबुशेन भी इस गेंद का सामना करने के लिए तैयार थे। हालांकि, अचानक से बल्लेबाज के सामने वाली साइट स्क्रीन के ठीक पीछे एक दर्शक आ जाता है। क्रिकेट फैन को सामने से गुजरता देख लाबुशेन एकदम से क्रीज से हट गए और उन्होंने साइट स्क्रीन की ओर इशारा किया।
हालांकि, लगभग अपना रनअप पूरा करके गेंद डालने जा रहे सिराज को लाबुशेन का यूं क्रीज से अचानक हटना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। सिराज लाबुशेन की इस हरकत पर आगबबूला हो गए और उन्होंने गेंद को स्टंप पर दे मारा।
इस दौरान सिराज काफी गुस्से में भी दिखाई दिए और वह लाबुशेन को कुछ कहते हुए भी नजर आए। साथ ही सिराज का मैदान पर गुस्सा करते हुए यह वीडियो भी सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें मोहम्मद सिराज की यह वायरल वीडियो
• Man runs behind the sight screen with a beer snake
• Marnus pulls away while Siraj is running in
• Siraj is not happyAll happening at Adelaide Oval 🫣 #AUSvIND pic.twitter.com/gRburjYhHg
— 7Cricket (@7Cricket) December 6, 2024