Babar Azam and Azam Khan engage in banter
पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों में जुटी हुई है। 6 जून को वह अपना पहला मैच सह-मेजबान यूएसए के खिलाफ खेलेगी। इससे पहले पाकिस्तान के प्रैक्टिस सेशन से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें खिलाड़ी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं कप्तान बाबर ने आजम खान को लेकर कुछ ऐसा कहा कि अब यह वीडियो वायरल हो गया है।
दरअसल, प्रैक्टिस सेशन के दौरान माहौल को हल्का-फुल्का रखते हुए कप्तान ने आजम खान को ‘गैंडा’ बुलाया। इसके बाद सोशल मीडिया पर बाबर आजम को ट्रोल किया जाने लगा। कुछ यूजर्स ने यहां तक कहा कि वे आजम खान के वजन का मजाक उड़ा रहे हैं। वहीं कुछ ने कहा कि यह बॉडी शेमिंग है।
बाबर ने आजम खान की तरफ इशारा करते हुए गैंडा बोला
आपको बता दें कि अमेरिका के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। उन्होंने पहले फील्डिंग ड्रिल्स की। इस दौरान बाबर आजम समेत पूरी टीम पसीना बहाती हुई नजर आई। वहीं प्लेयर्स हंसी-मजाक के मूड में दिखे। इसी दौरान बाबर आजम ने आजम खान की तरफ इशारा करते हुए गैंडा बोला।
हालांकि, सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया और अब बाबर आजम बुरे फंसते हुए नजर आ रहे हैं। पाकिस्तानी फैन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और बॉडी शेमिंग का आरोप लगा रहे हैं।
This is disgusting, below the belt and outright shambolic. Babar Azam saying that “ay gainda nai siddha hoya” to Azam Khan in practice is an exhibit of everything which is wrong with our society and our team both. As captain you can’t be using such words.https://t.co/h5G0sJHJ37
— Abdullah (@abdullahhammad4) June 3, 2024
बता दें कि पाकिस्तान की टीम ग्रुप ए में भारत, यूएसए, कनाडा और आयरलैंड के साथ है। 6 जून को अपना पहला मैच अमेरिका से खेलने के बाद पाकिस्तान को 9 जून को भारत के खिलाफ खेलना है। इस हाईवोल्टेज मुकाबले को लेकर लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद पाक टीम 11 और 16 जून को क्रमश: कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी।