BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

VIDEO: बांग्लादेश के साथ हुई पाकिस्तान वाली घटना, ये रनआउट की वीडियो देख छूट जाएगी आपकी भी हंसी

VIDEO: बांग्लादेश के साथ हुई पाकिस्तान वाली घटना, ये रनआउट की वीडियो देख छूट जाएगी आपकी भी हंसी

VIDEO: बांग्लादेश के साथ हुई पाकिस्तान वाली घटना, ये रनआउट की वीडियो देख छूट जाएगी आपकी भी हंसी

WI vs BAN Run Out (Photo Source: X)

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला किंग्सटाउन में खेला गया। इस मैच के दौरान एक हैरान करने वाली घटना देखने को मिली। अगर आप उसका वीडियो देखेंगे तो आपकी भी हंसी छूट जाएगी। दरअसल इस मैच में बांग्लादेश के दो खिलाड़ी रन लेते हुए एक ही छोर की ओर दौड़ने लगे। बांग्लादेशी बल्लेबाजों को ऐसा करता देख फैंस को पाकिस्तान की याद आ गई।

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट में ऐसी कई हास्यास्पद घटनाएं देखने को मिली है। वहीं अगर बात करें इस मैच की तो बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए मेजबानों के सामने 190 रनों का टारगेट रखा। बांग्लादेश के तरफ से जाकर अली ने 72 रनों की तूफानी पारी खेली। ये फनी रन आउट जाकर अली और शमीम हुसैन के बीच ही हुई।

जाकर अली और शमीम हुसैन के बीच ऐसे हुई रन आउट की घटना

दरअसल 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर जाकर ने मिड विकेट की दिशा में हल्के हाथों से शॉट खेलकर कर दो रन लेना चाहा। पहले रन के लिए दोनों खिलाड़ी तेजी से दौड़े, मगर जब दूसरे रन की बारी आई तो शमीम ने अपने कमद वापस खींच लिए। वहीं दूसरे छोर से आ रहे जाकर खुद को रोक नहीं पाए और वह स्ट्राइकर एंड की तरफ भागते चले गए।

जब यह घटना घटी तो जाकर 17 के निजी स्कोर पर थे, हालांकि पारी का अंत होते-होते उन्होंने 72 रनों की पारी खेलकर इस रनआउट की भरपाई कर दी। उनकी इसी पारी के बदौलत बांग्लादेश इस मैच में वेस्टइंडीज को आसानी से हराने में कामयाब रही।

इस मैच में बांग्लादेश ने कैरेबियाई टीम को 80 रनों से मात दी। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने 3 मैचों की टी20 सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। जिसके जवाब में विंडीज टीम 16.4 ओवर में सिर्फ 109 रन पर ही सिमट गई। यह पहला मौका है जब बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज का टी20 में व्हाइटवॉश किया है।
Exit mobile version