Cameron Green (Photo Source: X/Twitter)
AUS vs WI, Cameron Green: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 फरवरी को सिडनी में खेला गया। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में 83 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 258 रन बोर्ड पर लगाए। वेस्टइंडीज की टीम सीन एबॉट की शानदार गेंदबाजी के आगे 43.3 ओवरों में 175 रनों पर ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज की।
ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद सोशल मीडिया पर कैमरून ग्रीन का एक शानदार कैच चर्चा का विषय बना हुआ है। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रोस्टन चेज को आउट करने के लिए कैमरून ग्रीन ने एक लाजवाब कैच पकड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Cameron Green ने शानदार कैच से रोस्टन चेज को भेजा पवेलियन
वेस्टइंडीज की पारी का 41वां ओवर सीन एबॉट डाल रहे थे। इससे पहले ही वेस्टइंडीज अपने 8 विकेट गंवा चुकी थी। 41वें ओवर की पहली चार गेंदों पर 7 रन आ चुके थे। ओवर की पांचवीं गेंद को रोस्टन चेज ने मिड-विकेट की तरफ मारा। लेकिन मिड-विकेट पर तैनात कैमरून ग्रीन ने अपना फुर्तीला अंदाज दिखाते हुए शानदार कैच लपक लिया। रोस्टन चेज 41 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए।
यहां देखें Cameron Green के शानदार कैच का वो वीडियो-
WHAT A CATCH BY CAMERON GREEN. 🔥👌pic.twitter.com/rcDIGkQWAa
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 4, 2024
सीन एबॉट के ऑलराउंड प्रदर्शन के बल पर ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की जीत
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 91 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। टॉप ऑर्डर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। कैमरून ग्रीन ने 33 और मैट शॉर्ट ने 55 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली। सीन एबॉट ने 63 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 69 रनों की पारी खेली।
जिसके बल पर ऑस्ट्रेलिया ने 258 रन बोर्ड पर लगाए। वहीं फिर गेंदबाजी करते हुए सीन एबॉट ने 10 ओवर में 40 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किया। वहीं जोश हेजलवुड ने भी 3 विकेट लिया। विल सदरलैंड के नाम 2 विकेट, आरोन हार्डी और एडम जम्पा के नाम 1-1 विकेट शामिल रहा।