Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल में ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतकर अपने नाम किया था। यह दूसरा मौका था, जब भारत ने साल 2007 के पहले सीजन के बाद, आईसीसी ट्राॅफी को जीता था। रोहित ऐसे दूसरे कप्तान बने, जिन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताया।
तो वहीं इस ट्राॅफी को जीतने के बाद, भारत ने काफी लंबे से समय से चले आ रहे आईसीसी ट्राॅफी ना जीत पाने के सूखे को खत्म किया। भारत ने 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्राॅफी और 13 साल कोई वर्ल्ड कप व 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था।
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब को अपने नाम किया था। टीम इंडिया की जीत के बाद फैंस की खुशी को कोई भी ठिकाना नहीं रहा। इस जीत के बाद जब 4 जुलाई को टीम इंडिया भारत पहुंची तो उसका भव्य स्वागत भी देखने को मिला।
तो वहीं अब रोहित शर्मा की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें रोहित एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं और एयरपोर्ट पर मौजूद एक सुरक्षा में लगा पुलिसकर्मी कप्तान रोहित को जीत की बधाई देता हुआ नजर आया है। रोहित भी इस पुलिसकर्मी के अभिवादन को स्वीकार करते हैं।
देखें रोहित शर्मा की ये वायरल वीडियो
That security person congratulated Captain Rohit Sharma. and later Rohit waited to click a picture with him.🥺
My Man @ImRo45 is so humble and simple that is why everyone love him so much.🥹✨🩵
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) July 6, 2024
साथ ही आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल करने के बाद रोहित शर्मा ने खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट यानि की टी20 क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया था। रोहित ने 17 साल के अपने टी20 करियर में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुल 159 मैच खेले जिसमें उन्होंने 31.34 की औसत और 140.89 के स्ट्राइक रेट से कुल 4231 रन बनाए हैं। साथ ही रोहित मैन्स टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं।