
Kane Williamson & Naseem Shah (Photo Source: X)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज 19 फरवरी से कराची में खेला जा रहा है। मेजबान पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और शानदार शुरुआत कर ली है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित कीवी टीम की ओर से ओपनिंग करने आए डेवोन कॉनवे और विल यंग के बीच साझेदारी पनपती हुई नजर आ रही थी, लेकिन फिर 8वें ओवर में अबरार अहमद ने कॉनवे को आउट कर पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद फिर 9वें ओवर में नसीम शाह ने दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन को आउट कर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दे दिया।
एक रन बनाकर आउट हुए केन विलियमसन
नसीम शाह की गेंद पर केन विलियमसन ने शॉट नहीं खेलने का सोचा, वह क्रीज पर ही खड़े रहे और डिफेंड करने की कोशिश की। लेकिन आउटसाइड एज लगा और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने अच्छा कैच पकड़ा। केन विलियमसन टूर्नामेंट के पहले मैच में 2 गेंदों में मात्र एक रन ही बना पाए।
यहां देखें आउट होने का वीडियो-
EDGED & GONE! 🔥
A terrific turnaround by Pakistan as #NaseemShah gets rid of Kane Williamson for just 1! 👏
📺📱 Start watching FREE on JioHotstar: https://t.co/T07mgtb2xJ#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #PAKvNZ LIVE NOW on Star Sports 2 & Sports18-1 & Sports18-Khel! pic.twitter.com/TiLnxo5MjQ
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 19, 2025
पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी इवेंट्स में विलियमसन का प्रदर्शन
पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट्स में विलियमसन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 7 पारियों में 34.28 की औसत, 95.23 की स्ट्राइक रेट से 240 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है।
चैंपियंस ट्रॉफी में केन विलियमसन के स्कोर पर डालें नजर-
- 1(2)
57(69)
87(98)
100(97)
67(54)
18*(37)
16(22)