Gautam Gambhir (Photo Source: X)
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पिछले दिनों दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) देखने पहुंचे। वहां स्पोर्ट्स एंकर शेफाली बग्गा ने टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर से क्रिकेट में बॉलीवुड का तड़का लगाते हुए खिलाड़ियों को टाइटल देने को कहा तो भारतीय कोच ने शानदार जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली, युवराज सिंह और कई प्लेयर्स को खास उपाधि दी।
गौतम गंभीर ने विराट कोहली को दी खास उपाधि
उनसे सवाल पूछा गया कि क्रिकेट का शहंशाह कौन है। गंभीर ने इसका जवाब सोचने में जरा भी संकोच नहीं किया और 2 शब्द में जवाब दे दिया। गंभीर ने विराट कोहली को शहंशाह बताया तो युवराज सिंह को बादशाह। गौतम गंभीर ने खुद को एंग्री यंग मैन की उपाधि दी। डीपीएल ने गंभीर से इस सवाल जवाब का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
गंभीर ने कहा कि विराट कोहली क्रिकेट के शहंशाह हैं। शहंशाह का मतलब राजा होता है, वह खिलाड़ी जिसने क्रिकेट के खेल पर पूरी तरह से राज किया हो। कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट पर राज कर चुके हैं और फिलहाल वनडे क्रिकेट के बादशाह हैं।
A post shared by Shefali Bagga (@shefalibaggaofficial)
विराट कोहली की उम्र फ़िलहाल 35 साल है और उन्होंने अब तक 50 टेस्ट शतक लगाए हैं। जबकि सचिन तेंदुलकर ने 24 साल क्रिकेट खेलने के बाद भी वनडे में 49 सेंचुरी लगाई थी। विराट वनडे में 14 हजार रन बनाने के भी करीब हैं, इसके लिए उन्हें और 94 रन की जरूरत है। जबकि सचिन के नाम वनडे में 18,426 रन हैं।
इंडियन टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने इसी साल अगस्त में अपना कार्यकाल शुरू कर दिया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में कोचिंग की, जहां टीम ने टी-20 सीरीज को आसानी से अपने नाम किया, लेकिन वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ गया।