Nicholas Pooran (Photo Source: Getty Images)
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने तूफानी बल्लेबाजी की, लेकिन वो शतक बनाने से चूक गए। पूरन इस मैच में 98 के निजी स्कोर पर रन आउट हुए और मात्र 2 रन से वह अपने पहले टी20 वर्ल्ड कप शतक से चूक गए। पूरन आखिरी ओवर में स्ट्राइक अपने पास रखना चाहते थे जिस वजह से उन्होंने दो रन दौड़ने का प्रयास किया।
लेकिन अजमतुल्लाह के बाउंड्री से डायरेक्ट थ्रो ने पूरन समेत वेस्टइंडीज फैंस का दिल तोड़ दिया। हालांकि उनकी इस शानदार पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 218 रन बोर्ड पर लगाए जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अब तक का सबसे बड़ा टोटल है। इसी मैच में निकोलस पूरन ने ओमरजई के एक ओवर में 36 रन ठोके थे।
अजमतुल्लाह ओमरजई की शानदार थ्रो पर रन आउट हुए निकोलस पूरन
इस मैच में वेस्टइंडीज के नंबर-3 बल्लेबाज निकोलस पूरन दूसरे ही ओवर में बल्लेबाजी करने आ गए थे। उन्होंने पहले जॉनसन चार्ल्स के साथ अफगानी गेंदबाजों के धागे खोले। दोनों ने पहले 6 ओवर में 92 रन बनाए जो टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास का पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर है। इसके बाद चार्ल्स तो 43 के निजी स्कोर पर आउट हो गए, मगर पूरन दूसरे छोर पर टिके रहे।
पूरन ने 53 गेंदों पर 6 चौकों और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 98 रनों की यह पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान अजमतुल्लाह के एक ओवर से 36 रन भी बटोरे जिसमें तीन छक्के शामिल थे। लेकिन अंत में अजमतुल्लाह ने रनआउट कर अपना बदला पूरा किया। पूरन के इस रन आउट के बाद विंडीज टीम के प्लेयर्स और उनके फैंस भी काफी ज्यादा निराश दिखे।
A post shared by ICC (@icc)
बता दें कि अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। दोनों ही टीमें पहले ही मौजूदा टूर्नामेंट में सुपर-8 का टिकट हासिल कर चुकी हैं। ऐसे में आज के मुकाबले का कोई असर नहीं होगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि अफगनिस्तान के बल्लेबाज इस लक्ष्य को हासिल कर पाते हैं या नहीं।