Roston Chase took a stunning catch against PNG (Pic Source: Instagram)ty
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा मुकाबला गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज के गेंदबाज रोस्टन चेज ने ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर सभी की आंखें फटी की फटी की रह गई। रोस्टन चेज ने पापुआ न्यू गिनी के कप्तान असद वाला का कैच पकड़कर उनको पवेलियन का रास्ता दिखाया।
छठे ओवर की आखिरी गेंद पर असद वाला ने पॉइंट की तरफ शॉट खेला, जहां रोस्टन चेज ने छलांग लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा। असद वाला ने बैकफुट से लेंथ गेंद को स्क्वायर कट किया था। गेंद हवा में गई और बाईं तरफ डाइव लगाते हुए बैकवर्ड प्वाइंट पर चेज ने शानदार कैच पकड़ा। बेहतरीन कैच ने पापुआ न्यू गिनी के कप्तान असद वाला को पवेलियन भेज दिया। पारी का छठवां ओवर अल्जारी जोसेफ फेंक रहे थे।
यहां देखिए रोस्टन चेज का वो कैच
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
मुकाबले की बात करें तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पापुआ न्यू गिनी ने 20 ओवर खेलकर 136 रन का स्कोर खड़ा किया। पीएनजी की तरफ से सेसे बाउ ने फिफ्टी स्कोर किया। उन्होंने 6 छक्के और एक चौका लगाया। कप्तान असद वाला के बल्ले से 21 रन ही निकले। इधर, वेस्टइंडीज की तरफ से अल्जारी जोसेफ और आंद्रे रसेल ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड और गुडाकेश मोती को 1-1 विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स का खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। इसके बाद, रोस्टन चेज और निकोलस पूरन (27) ने दूसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। ब्रैंडन किंग ने 34 और रोवमैन पॉवेल ने 15 रन जोड़े।
रोस्टन ने छठे विकेट के लिए आंद्रे रसेल (नाबाद 15) के साथ मिलकर 40 रन की अटूट साझेदारी की और वेस्टइंडीज को उलटफेर से बचाया। पापुआ न्यू गिनी के लिए कप्तान असद वाला ने विकेट निकाले। एली नाओ और जॉन कारिको को एक-एक सफलता मिली। रोस्टन चेज को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।