
Ahmed Shehzad (Source X)
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद ने हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की उनके प्रदर्शन और कप्तानी की काफी आलोचना की थी। वह आए दिन बाबर आजम पर कटाक्ष करते रहते हैं।
इसके साथ ही वह आए दिन पाकिस्तान के न्यूज चैनल और पॉडकास्ट चैनलों पर जाकर रोना रोते हैं कि उन्हें साजिश के तहत टीम से निकाला गया वरना आज वह महान बल्लेबाज होते। लेकिन फिलहाल उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके वजह से उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, लोकल क्रिकेट खेल रहे अहमद शहजाद को एक लोकल गेंदबाज ने एक या दो बार नहीं बल्कि तीन बार आउट किया। इस इंसान का नाम इब्राहिम है और यह वीडियो चित्राल का है जो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी क्षेत्र में चित्राल नदी के पास स्थित है।
अहमद शहजाद को लोकल गेंदबाज ने 3 बार किया आउट
इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, अहमद शहजाद को पाकिस्तान के चित्राल शहर में एक स्ट्रीट मैच के दौरान एक कुर्सी को विकेट के रूप में इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाजी करते देखा जा सकता है। वीडियो में अहमद शहजाद को एक लोकल गेंदबाज की चार गेंदों का सामना करते हुए दिखाया गया है जो ठीक से क्रिकेट भी नहीं जानता है।
गेंदबाज को छक्का लगाने के बाद, अहमद शहजाद उसकी बाकी की चार गेंदों में से तीन बार क्लीन बोल्ड हुए। उन्होंने गेंद को मिड- विकेट लाइन के पार ड्राइव करने की कोशिश की, लेकिन बुरी तरह असफल रहे।
देखें वीडियो
Ahmed Shehzad was bowled out three times in an over by a local resident in Chitral…. 🥵 pic.twitter.com/yJUZlLRJcY
— Nawaz 🇵🇰 (@Rnawaz31888) July 23, 2024
अहमद शहजाद का करियर
अहमद शहजाद ने पाकिस्तान के लिए 13 टेस्ट, 81 वनडे और 59 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 982, 2605 और 1471 रन बनाए हैं। उन्होंने आखिरी बार 2019 में पाकिस्तान के लिए टी20 मैच खेला था। अपनी प्रतिभा के बावजूद, अहमद शहजाद के करियर में कई उतार-चढ़ाव आए, जिनमें विवाद और असंगत फॉर्म भी शामिल है।
T20 World Cup 2026 के लिए नया उपकप्तान! पूर्व भारतीय का सेलेक्शन से पहले चौंकाने वाला बयान
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल

