Delhi Capitals Women vs UP Warriorz (Image Credit- Twitter X)
न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) क्रिकेट जगत में अपनी शानदार फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं। तो वहीं फिलिप्स की इस बेहतरीन फील्डिंग का नजारा, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेगली ओवल, क्राइस्टचर्च में जारी दूसरे टेस्ट मैच में देखने को मिला है।
बता दें कि बीच मैदान पर ग्लेन फिलिप्स ने हवा में एक दम सुपरमैन की तरह कैच लपका है, जिसकी वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस कैच को पकड़कर फिलिप्स ने 90 रनों पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे मार्नस लाबुशेन को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। टीम साउदी ने उनका विकेट हासिल किया।
देखें ग्लेन फिलिप्स के इस शानदार कैच लपकने की वीडियो
SUPERMAN! 🦸 What a catch from Glenn Phillips! Australia are 221/8 at lunch on Day 2 🏏@BLACKCAPS v Australia: 2nd Test | LIVE on DUKE and TVNZ+ pic.twitter.com/Swx84jNFZb
— TVNZ+ (@TVNZ) March 9, 2024
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो आज 9 मार्च को दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन समाप्त हुआ। दिन की समाप्ति पर मेजबान न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 50 ओवर बाद 2 विकेट के नुकसान पर 134 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय रचिन रविंद 11* और टाॅम लाथम 65* रन बनाकर मौजूद हैं। न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर अभी भी 40 रनों से पीछे है।
साथ ही बता दें कि इससे पहले मैच में टाॅस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया और सिर्फ 162 रनों पर ही उसे ऑलआउट कर दिया। न्यूजीलैंड की ओर से पहले पारी में टाॅम लाथम ही 38 रनों की बेस्ट पारी खेल पाए, तो कंगारू टीम के लिए तेज गेंदबाज जोश हेजलुवड ने 5, मिचेल स्टार्क ने 3 और पैट कमिंस व कैमरन ग्रीन को 1-1 विकेट मिला।
न्यूजीलैंड को 162 रनों पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कुल 256 रन बनाए और न्यूजीलैंड पर 94 रनों की मजबूत बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मार्नस लाबुशेन 90 रन बनाकर टाॅप स्कोरर रहे। तो वहीं न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने सर्वाधिक 7 विकेट अपने नाम किए तो टिम साउदी, बेन सीर्स व ग्लेन फिलिप्स को 1-1 विकेट मिला।