Cameron Green Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)
आईपीएल 2024 का 36वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। कोलकाता ने पावरप्ले में 3 विकेट गंवाकर 75 रन बनाए।
टीम ने शुरुआत शानदार अंदाज में की थी। लेकिन फिर फिल सॉल्ट (48) के विकेट के बाद सुनील नारायण और अंगकृष रघुवंशी भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। अंगकृष रघुवंशी को पवेलियन भेजने के लिए कैमरन ग्रीन (Cameron Green) ने यश दयाल की गेंद पर एक हाथ से अविश्ववसनीय कैच पकड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Cameron Green ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का छठा ओवर यश दयाल ने डाला था। ओवर की दूसरी गेंद पर यश दयाल ने सुनील नारायण (10) को आउट किया था। क्रीज पर आए नए बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने फिर दो बैक टू बैक चौके लगाकार यश दयाल के ऊपर दबाव बनाया था।
लेकिन फिर गेंदबाज ने अपने आप को बैक किया और ओवर की आखिरी गेंद पर अंगकृष रघुवंशी को आउट किया। रघुवंशी ने अच्छी टाइमिंग के साथ गेंद को मिड-विकेट की ओर मारा था। लेकिन कैमरन ग्रीन (Cameron Green) ने जम्प लगाते हुए एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा। अंगकृष रघुवंशी 4 गेंदों में मात्र 3 रन बना पाए।
यहां देखें कैमरन ग्रीन के कैच का वो वीडियो-
Nothing gets past the Green machine! 🤯#KKRvRCB #TATAIPL #IPLonJioCinema pic.twitter.com/Ot6qatYtG8
— JioCinema (@JioCinema) April 21, 2024
आपको बता दें ऐसा इस सीजन में पहली बार है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पावरप्ले में किसी टीम के खिलाफ एक से ज्यादा विकेट चटकाए हैं।
वहीं बात मैच की करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने 137 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए हैं। वेंकटेश अय्यर (16) और रिंकू सिंह (24) भी ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए। अब सारी जिम्मेदारी कप्तान श्रेयस अय्यर और आंद्रे रसेल के ऊपर है।