Virat Kohli makes cameo appearance on Kagiso Rabada’s podcast interview
आईपीएल 2024 का 58वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच धर्मशाला में आज 9 मई को खेला जाएगा। लेकिन मैच से पहले कुछ ऐसी घटना हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो क्लिप में पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा अपने हेडफोन के साथ पॉडकास्ट के लिए बैठे हुए थे, तभी उन्होंने अपने कंप्यूटर स्क्रीन के पीछे देखा तो विराट कोहली खड़े मिले। उनके देखते ही विराट कोहली नाचने लगे और रबाडा की हंसी छूटने लगी।
असल में रबाडा और कोहली के बीच क्या हुआ?
दरअसल, हुआ यूं की रबाडा एक पॉडकास्ट में इंटरव्यू दे रहे थे, तभी विराट उधर पहुंच गए। जब रबाडा ने उन्हें बताया की वह इंटरव्यू दे रहे हैं तो कोहली स्क्रीन के सामने आए और उन्होंने फैंस को हेल्लो किया। पढिए उनके बीच क्या बातें हुई-
रबाडा दूसरी तरफ इंटरव्यू ले रहे इंसान से कहते हैं, “यहां मेरे सामने विराट कोहली हैं, वह नाच रहे हैं।”
फिर वह विराट से कहते हैं, “मैं पॉडकास्ट पर हूं।”
कोहली पूछते हैं- “किसके साथ?”
रबाडा ने अपने जवाब में कहा, “इसका नाम विलो टॉक है।”
इस दौरान शो के होस्ट कहते है- “विराट को हाय कहिए”
इसके बाद कोहली भी स्क्रीन कैमरा के सामने आकर शो के होस्ट एंकर और फैन्स को हाय कहते हैं।
इस दौरान वह कहते हैं, ‘ओह! ऑस्ट्रेलिया। हेलो लड़कों।”
फिर विराट रबाडा को बिग बॉय केजी कहकर बुलाते हैं।
फिर शो का होस्ट सवाल पूछता है कि रबाडा कैसे गेंदबाज हैं?
इस पर रबाडा ही जवाब देते हैं कि विराट मुझे कमजोर गेंदबाज मानते हैं।
जबकि विराट रबाडा की तारीफ में कहते हैं कि मैं तो उनके सामने थरथराता हूं।
सोशल मीडिया पर विराट कोहली और रबाडा की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। आप भी देखें वह वीडियो
देखें वीडियो
Virat Kohli makes a special appearance in the Willow Talk Podcast. 😂❤️ pic.twitter.com/JkSRgI58ux
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 9, 2024