David Wiese (Photo Source: X/Twitter)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का तीसरा मुकाबला आज (3 जून) नामिबिया और ओमान के बीच बारबाडोस में खेला गया। नामिबिया ने सुपर ओवर में ओमान को 11 रनों से हराकर जीत हासिल की। नामिबिया की इस जीत के हीरो रहे डेविड विसे (David Wiese) जिन्होंने सुपर ओवर में अपनी बैटिंग और बॉलिंग का जलवा दिखाया। आईसीसी ने सुपर ओवर में डेविड विसे के शानदार प्रदर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जो इस वक्त काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है।
David Wiese ने गेंद और बल्ले दोनों से पलटा खेल
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान 19.4 ओवरों में 109 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। नामिबिया के लिए रुबेन ट्रम्पेलमैन ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। वहीं डेविड विसे (David Wiese) ने 3 विकेट लिए थे। नामिबिया लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 109 रन तक ही पहुंच पाई थी।
मैच ड्रॉ होने के बाद सुपर ओवर खेला गया। नामिबिया की तरफ से बल्लेबाजी करने के लिए डेविड विसे और कप्तान गेरहार्ड इरास्मस आए थे। वहीं ओमान की ओर से बिलाल खान ने गेंदबाजी की थी।
डेविड विसे (David Wiese) ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ा था। जिसके बाद दूसरी गेंद पर लॉन्ग-ऑन की ओर छक्का लगाया था। अगली दो गेंदों में डेविड विसे ने फिर 3 रन बनाए। फिर ओवर की आखिरी दो गेंदों का सामना करते हुए कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने दो चौके जड़े, और नामिबिया ने सुपर-ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 21 रन बनाए।
ओमान के खिलाफ सुपर ओवर में डेविड विसे ने गेंदबाजी की, उन्होंने मात्र 10 रन दिए और नसीम खुशी (2) का विकेट भी चटकाया। सुपर ओवर में 22 रनों का पीछा करने उतरी ओमान की टीम एक विकेट गंवाकर मात्र 10 रन ही बना पाई।
यहां देखें आईसीसी द्वारा शेयर किया गया वीडियो-
नामिबिया ने डेविड विसे (David Wiese) के प्रदर्शन के चलते टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मैच में जीत हासिल की। डेविड विसे को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)