Mohammed Siraj (Photo Source: X)
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैंस के बीच नोंक-झोंक कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दोनों टीमों के बीच ब्रिसबेन के गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन फैंस ने सिराज की हूटिंग की। सिराज जब गेंदबाजी कर रहे थे तब स्टैंड्स में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई फैंस उनकी हूटिंग करने लगे। बता दें कि, सिराज और ट्रेविस हेड के बीच एडिलेड टेस्ट के दौरान नोकझोंक हुई थी।
ऐसा पहली बार नहीं है जब सिराज की ऑस्ट्रेलिया में हूटिंग हुई है। हेड से नोकझोंक होने के बाद एडिलेड में भी फैंस ने भारतीय तेज गेंदबाज के साथ इसी तरह का व्यवहार किया था। उस वक्त भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा था कि हेड से नोकझोंक के बाद सिराज की हूटिंग होना उम्मीद के मुताबिक है।
Big boo for siraj from the crowd#AUSvIND #TheGabba pic.twitter.com/rQp5ekoIak
— ٭𝙉𝙄𝙏𝙄𝙎𝙃٭ (@nitiszhhhh) December 14, 2024
एडिलेड टेस्ट के दौरान ट्रैविस हेड और मोहम्मद सिराज के बीच हुई थी नोंकझोंक
दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट की पहली पारी के दौरान हेड धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे थे और 140 रन बनाकर खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 82वें ओवर में सिराज ने हेड को बोल्ड किया और भारत को राहत की सांस दिलाई। सिराज के यॉर्कर को हेड समझ नहीं सके और बोल्ड हो गए थे।
हेड को आउट करने के बाद हालांकि सिराज अपना आपा खो बैठे और उन्होंने आक्रामकता दिखाई जिस पर हेड ने भी पवेलियन लौटते समय सिराज से कुछ कहा। इस दौरान सिराज और हेड के बीच तू-तू मैं-मैं भी देखने मिली और माहौल कुछ सेकेंड के लिए गरमा गया था। उसके बाद से ऑस्ट्रेलियाई फैंस लगातार सिराज को बू कर रहे हैं।