Virat Kohli (Photo Source: X)
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एडिलेड में रोमांचक अंदाज में खेला जा रहा है। विराट कोहली मैदान में अपने बेबाक अंदाज और सेलिब्रेशन स्टाइल के लिए जाने जाते हैं।
दूसरे दिन मार्नस लाबुशेन जब नीतिश कुमार रेड्डी की गेंद पर यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट हुए तो विराट ने एडिलेड के फैंस को चुप रहने का इशारा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है।
नीतिश रेड्डी ने झटका लाबुशेन का विकेट
दूसरे दिन मार्नस लाबुशेन और ट्रैविस हेड के बीच की साझेदारी और मजबूत होती जा रही थी और भारत को विकेट की सख्त जरूरत थी। रोहित शर्मा ने फिर 55वें ओवर नीतिश कुमार रेड्डी को गेंद थमाई और उन्होंने कप्तान को निराश नहीं किया। तीसरी गेंद पर लाबुशेन की मंशा बड़ा शॉट खेलने की थी, लेकिन एक्स्ट्रा बाउंस और आउटसाइड एज के चलते गेंद सीधे यशस्वी जायसवाल के हाथों में चली गई।
विराट कोहली स्लिप पर खड़े थे और लाबुशेन के विकेट गिरने के बाद तेजी से यशस्वी की ओर भागे। कोहली स्टेडियम में बैठे फैंस की ओर मुड़े और उन्हें चुप रहने का इशारा किया। मार्नस लाबुशेन 126 गेंदों में 9 चौके की मदद से 64 रन बनाकर पवेलियन लौटे और भारत को बड़ी सफलता मिली।
यहां देखें विराट कोहली के सेलिब्रेशन का वीडियो-
Virat Kohli after Labuschagne dismissal 👀🤫#INDvsAUS pic.twitter.com/hhTrSDoRqs
— SAHIL RAJPUT🕊️ (@SahisahilS) December 7, 2024
ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रैविस हेड ने ठोका शतक
एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रैविस हेड ने 141 गेंदों में 17 चौके और 4 छक्कों की मदद से 140 रन की पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 8वां शतक है। हेड को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया, जिन्होंने शतक से पहले उनका कैच ड्रॉप किया था।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन डिनर ब्रेक तक 8 विकेट के नुकसान पर 332 रन बना लिए हैं, टीम ने 152 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।