
SA vs NEP (Photo Source: Imstagram)
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में आज दक्षिण अफ्रीका और नेपाल के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में एक और बड़ा उलटफेर होते-होते बचा जब नेपाल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस वर्ल्ड कप में क्रिकेट फैंस को अब तक कई उलटफेर देखने को मिले हैं। यूएस ने पाकिस्तान को हराकार टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर किया, वहीं अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया था।
अगर आज नेपाल साउथ अफ्रीका को हराने में सफल होता तो इस उलटफेर वाली लिस्ट में उनका नाम भी शामिल हो जाता। हालांकि वो ऐसा करने में नाकाम रहे। नेपाल को आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रनों की दरकार थी, टीम ने पहली चार गेंदों पर 6 रन बना लिए थे, लेकिन नेपाल के बल्लेबाज आखिरी दो गेंदों में दो रन नहीं बना पाए।
एक रन आउट ने तोड़ा नेपाल का दिल
दरअसल आखिरी ओवर में ओट्टनील बार्टमैन की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर नेपाल के पास मैच टाई करके सुपर ओवर खेलने का भी मौका था, मगर गुलशन झा के रन आउट ने नेपाल की टीम और उनके फैंस का दिल तोड़ दिया। गुलशन झा बार्टमैन की आखिरी गेंद पर अपर-कट खेलने की कोशिश की, मगर वह गेंद को कनेक्ट नहीं कर पाए। गेंद सीधा विकेट कीपर क्विंटन डी कॉक के हाथ में गई।
नेपाल के बल्लेबाज एक रन चुरान के लिए भागे और डी कॉक ने समझदारी दिखाते हुए सीधा थ्रो नॉन स्ट्राइकर एंड पर फेका। लेकिन वहां मौजूद क्लासेन ने गेंद को पकड़ा और नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर झा को रन आउट कर मैच को 1 रन से अपने नाम किया। इस रन आउट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने रीजा हेंड्रिक्स की 43 रनों की पारी के बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 115 रन बोर्ड पर लगाए। लेकिन 116 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम 20 ओवर खेलने के बाद 15 रन ही बना सकी और एक रन से मुकाबला हार गई।